242 लोगों को लेकर अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने के बाद CM योगी का सामने आया रिएक्शन
लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 242 यात्री और चालक दल सवार थे. अब इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ADVERTISEMENT

Ahmedabad Plane Crash
लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 242 यात्री और चालक दल सवार थे. इस हादसे के बाद सनसनी फैल गई. दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है. अब इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस हादसे पर दुख जताया है. सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों के प्रति सपनी संवेदना प्रकट की है.









