16 साल के लड़के ने मौसी से चाची बनी मंजू को खुले में मार दी गोली! आगरा के इस कांड का ट्विस्ट दिमाग हिला देगा
उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. आरोप है कि यहां एक 16 साल के लड़के को उसकी मौसी की हत्या के लिए उकसाया गया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. आरोप है कि यहां एक 16 साल के लड़के को उसकी मौसी की हत्या के लिए उकसाया गया. फिर उसने सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी. चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की साजिश खुद महिला के पति, देवर और जीजा ने मिलकर रची थी.
बता दें कि ये मामला थाना फतेहाबाद क्षेत्र का है. मृतिका के पिता हरीसिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी मंजू की शादी करीब 17-18 साल पहले मनोज कुमार से हुई थी. मंजू लंबे समय से घरेलू हिंसा की शिकार थी और मनोज कुमार के खिलाफ कोर्ट में केस भी विचाराधीन था. 18 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे मंजू अपने मायके में थी. इस दौरान उसे किसी बहाने से घर से बाहर बुलाया गया और फिर हत्या कर दी गई. इस मामले में फतेहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा के निर्देश पर फतेहाबाद पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू की. इसी दौरान 27 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि इस हत्याकांड में शामिल एक नाबालिग आरोपी क्षेत्र में छिपा है. तत्काल दबिश देकर पुलिस ने 16 साल के बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बाल अपचारी ने चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि उसने मंजू देवी की हत्या की है. लेकिन उसे इसके लिए उकसाया गया था.
यह भी पढ़ें...
हत्या वाले दिन मंजू देवी अपनी बेटी से मिलने दीवानी कोर्ट आई थीं और लौटते वक्त पैदल अपने घर जा रही थीं. तभी नाबालिग आरोपी ने मंजू को गोली मार दी. बता दें कि आरोपी मृतिका की बहन का बेटा है. वह अपने पिता की हत्या का दोषी मंजू को समझता था. नाबालिग युवक की मां और मंजू की शादी एक ही घर में हुई थी. ऐसे में मंजू के साथ उसका मौसी और चाची दोनों का रिश्ता था.
साजिश का पर्दाफाश
पूछताछ में बाल अपचारी ने बताया कि मंजू देवी का पति मनोज, देवर प्रदीप और जीजा सुरेंद्र उसे बार-बार समझा रहे थे कि मंजू की वजह से उनका जीवन बर्बाद हो गया है. कोर्ट-कचहरी के मामलों से तंग आ चुके हैं. इन आरोपियों ने बाल अपचारी को बहला-फुसलाकर हथियार दिया और हत्या के लिए तैयार किया. मृतिका का पति मनोज कुमार बाल अपचारी का ताऊ है. हत्या की वजह ये भी सामने आई कि मंजू देवी अपने पति मनोज के खिलाफ केस लड़ रही थीं और कोर्ट में बेटी की कस्टडी को लेकर मुकदमा भी चल रहा था. फिलहाल पुलिस इस केस में शामिल सभी वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: JE तक का ट्रांसफर ऊर्जा मंत्री नहीं करता... एके शर्मा ने खुलेआम ये किनपर साधा निशाना?