लेटेस्ट न्यूज़

आगरा एयरपोर्ट से सिर्फ 15 किमी दूर है अटलपुरम टाउनशिप, इसी के अंदर बनेंगे 42 से अधिक शैक्षणिक संस्थान! यूं मिलेगा यहां प्लॉट

यूपी तक

अटलपुरम टाउनशिप को आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. साथ ही इसकी कनेक्टिविटी आगरा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से जुड़ी हुई है. 

ADVERTISEMENT

Agra Atalpuram township
Agra Atalpuram township
social share

Agra Atalpuram Township: आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने अपनी नई टाउनशिप 'अटलपुरम' में प्लॉट खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में जो लोग आगरा में अपने सपनों का घर बनाने की तलाश कर रहे हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. प्लॉट का आवंटन खुली लॉटरी के जरिए होगा. आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. अटलपुरम टाउनशिप को आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. साथ ही इसकी कनेक्टिविटी आगरा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से जुड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें...