लेटेस्ट न्यूज़

4 जून को क्या होगा, किसकी बनेगी सरकार? यशवंत देशमुख का प्रिडिक्शन देख कहीं चौंक न जाएं आप

यूपी तक

इस बीच लोगों के मन में यही सवाल घूम रहा है कि देश में NDA या 'INDIA' में से किसकी सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश में कौनसी पार्टी आगे रहेगी. इसी सवाल का जवाब Tak के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने सी-वोटर के फॉउंडर यशवंत देशमुख से पूछा.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अब बस अपने अंतिम पड़ाव पर है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 6 चरण का मतदान पूरा हो चुका है. 1 जून को यूपी में सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा जबकि 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पान की गुमटी से लेकर एयर कंडीशन वाले दफ्तरों में बस एक ही सवाल फिजाओं में तैर रहा है कि आखिर 4 जून को क्या होगा, देश में NDA या 'INDIA' में से किसकी सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश में कौनसी पार्टी आगे रहेगी. ऐसे में इसी सवाल का जवाब Tak के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने C-Voter के फॉउंडर यशवंत देशमुख से जानने की कोशिश की. आप खबर में आगे जानिए यशवंत देशमुख ने हमें क्या-क्या बताया?

यह भी पढ़ें...