UP Lok Sabha Election 2024 Live News: लखनऊ में इफ्तार पार्टी में शामिल हुए अखिलेश यादव, ये वीडियो आया सामने
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं...
ADVERTISEMENT
Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:14 PM • 02 Apr 2024
इफ्तार पार्टी में शामिल हुए अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के चीफ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव लखनऊ में एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. बाद में अखिलेश ने इस इफ्तार पार्टी की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी की.
- 06:48 PM • 02 Apr 2024
डिंपल यादव ने किया पलटवार!
पीएम मोदी के 'अभी ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है' वाले बयान पर डिंपल यादव ने किया पलटवार! डिंपल ने कहा कि अगर हम सब लोग गांव-गांव जाएंगे तो ट्रेलर क्या है पूरे देश का वो समझ आएगा. उन्होंने गांव में बिजली व्यवस्था की हालत को बताया फटीचर.
- 04:23 PM • 02 Apr 2024
'AAP' सांसद संजय सिंह को जमानत मिलने पर अखिलेश ने कही ये बात
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि धीरे-धीरे इस देश का न्यायालय सब को रिहा कर देगा और जीत सत्य की होगी."
- 02:56 PM • 02 Apr 2024
सपा के साथ आई महान दल
समाजवादी पार्टी के साथ महान दल का फिर गठबंधन हो गया है. महान दल के केशव देव मौर्य ने अखिलेश यादव से मिलकर अपना समर्थन दिया है. 2022 विधानसभा चुनाव के बाद दोनों दल अलग हो गए थे. अखिलेश यादव से महान दल नेता केशव देव मौर्य ने यूपी की दो सीटे मांगी हैं. तीसरे और चौथे चरण की दो सीटे महान दल ने अखिलेश यादव से मांगी है. जल्द ही महान दल और समाजवादी पार्टी के सीटों को लेकर फैसला होगा.
- 02:43 PM • 02 Apr 2024
लोगों में उत्साह है आस्था है सब अच्छा होगा: अरुण गोविल
मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने रोड शो के दौरान कहा, "चारों तरफ आनंद ही आनंद है. लोगों में उत्साह है आस्था है सब अच्छा होगा...जनता को एक ही संदेश है कि हमें 400 पार का आकड़ा पार करना है क्योंकि हमें देश प्रदेश की उन्नति चाहिए."
- 02:04 PM • 02 Apr 2024
क्या वरूण कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं? मेनका गांधी ने ये बताया
पत्रकारों के सवाल 'क्या वरुण गांधी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं? इस सवाल पर जवाब देते हुए उनकी मां और सुल्तानपुर से भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी ने कहा, "नहीं." बता दें कि इस बार भाजपा ने वरुण का टिकट काटकर उनकी जगह यूपी सरकार जे मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है.
- 01:47 PM • 02 Apr 2024
मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने किया नामांकन
दूरदर्शन पर प्रसारित हुए लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने मंगलवार को मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान गोविल के साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे.
- 01:22 PM • 02 Apr 2024
रवि किशन ने चाय बनाकर शुरू किया चुनाव प्रचार
गोरखपुर सदर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने चाय बनाकर अपना चुनावी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा, "... विपक्ष ने मोदी जी को चाय वाला कहा था... जिसने गरीबी देखी है वही इस देश को चला सकता है। इस देश में 80% देहात है, ये राजकूमार जो हीरे का चम्मच लेकर जन्में हैं, इटली-ऑस्ट्रेलिया में पढ़े हैं वे लोग इस भारत को नहीं समझ पाएंगे..."
- 12:18 PM • 02 Apr 2024
कन्नौज में बसपा ने अकील अहमद पट्टा का काटा टिकट
कन्नौज में बसपा के जिला अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बड़ी जानकारी साझा की है. बता दें कि बसपा ने कन्नौज से अपना लोकसभा प्रत्याशी बदल दिया है. बसपा ने यहां से अकील अहमद पट्टा का टिकट काटकर कानपुर निवासी इमरान बिन जफर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
- 11:46 AM • 02 Apr 2024
आज कांग्रेस में शामिल होंगे सपा नेता उज्ज्वल रमण सिंह
सपा के वरिष्ठ नेता उज्ज्वल रमण सिंह आज कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस ने उन्हें प्रयागराज से लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है.
- 10:35 AM • 02 Apr 2024
कन्नौज में जमीनी हकीकत समझेंगे अखिलेश?
बताया जा रहा है कि कन्नौज का आज का अखिलेश यादव का दौरा जमीनी हकीकत को समझने के लिए ही हो रहा है और कोई बड़ी बात नहीं की अखिलेश यादव अपने चुनाव लड़ने को लेकर कन्नौज से आज इस बात का एलान भी कर दें.
- 09:59 AM • 02 Apr 2024
कन्नौज के सपा कार्यकर्ता कर रहे ये मांग
सूत्रों की मानें तो कन्नौज के सभी सपा नेता और कार्यकर्ता अखिलेश यादव को यहां से चुनाव लड़ने की जिद कर रहे हैं. वे लखनऊ जाकर अखिलेश से कन्नौज से चुनाव लड़ने की गुहार भी लगा चुके हैं.
- 09:53 AM • 02 Apr 2024
अखिलेश का आज कन्नौज दौरा, जानें क्या है खास
लोकसभा 2024 का चुनावी रण जहां पूरे रंग में रंग चुका है. वहीं, कन्नौज में सपा अभी भी अपने प्रत्याशी को लेकर पत्ते नहीं खोल रही है. सपा प्रत्याशी को लेकर लोगों के बीच चर्चा चल रही है कि यहां से खुद सपा चीफ अखिलेश यादव या उनके भतीजे तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ सकते हैं. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश का आज कन्नौज दौरा है. यहां आकर अखिलेश बूथ कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर कन्नौज की जमीनी हकीकत समझेंगे.
- 09:02 AM • 02 Apr 2024
दोबारा सुलतानपुर आई हूं, इसे लेकर खुश हूं: मेनका
उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोबारा सुलतानपुर से भाजपा की प्रत्याशी हूं, इसके लिए मैं पार्टी अध्यक्ष व प्रधानमंत्री जी तथा यहां के सभी विधायकगण की आभारी हूं. दोबारा (उम्मीदवार बनकर) सुलतानपुर आई हूं, इस बात को लेकर मैं बहुत खुश हूं.’’
- 09:01 AM • 02 Apr 2024
मेनका गांधी ने दिया बड़ा बयान
सुलतानपुर से दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मेनका गांधी ने उनकी उम्मीदवारी घोषित होने में देरी होने के सवाल पर पत्रकारों से कहा, "मेरा चुनाव लड़ना तय था, लेकिन किस क्षेत्र से लड़ना है इसी को लेकर देरी हुई."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT