UP Lok Sabha Election Live: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी और डिंपल यादव
UP Lok Sabha Election News Live: उत्तर प्रदेश की लेटेस्ट सियासी खबरों को जानने के लिए बने रहिए यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ.
ADVERTISEMENT
Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 05:31 PM • 24 May 2024
वाराणसी में रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी और डिंपल यादव
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव वाराणसी में रोड शो करेंगी. ये रोड शो 25 मई का शाम चार बजे से आयोजित होगा. दोनों नेता सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगी व दर्शन पूजन करेंगी. इसके बाद दुर्गा मंदिर के कुंड से रोड शो में शामिल होंगी. रोड शो रविदास मंदिर, सीर गोवर्धन से प्रारम्भ होकर बीएचयू गेट के साथ दुर्गाकुण्ड वाराणसी में सम्पन्न होगा.
- 02:49 PM • 24 May 2024
आज़म खान के परिवार को मिली जमानत
इलाहाबाद हाई कोर्ट से आज़म ख़ान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आज़म को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने तीनों को जमानत दे दी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा आज़म ख़ान, अब्दुल्ला आज़म और तंजीम फातिमा के ख़िलाफ़ सुनाई सजा में से सिर्फ आज़म ख़ान की सजा पर रोक लगाई है. तंजीम फातिमा और अब्दुल्ला आज़म की सजा बरकरार रहेगी। लेकिन हाई कोर्ट ने जमानत तीनों को दे दी है. जमानत मिलने के बाद सिर्फ तंजीम फातिमा जेल से बाहर आएंगी जबकि आज़म ख़ान और अब्दुल्ला को अन्य मामलों में जमानत नहीं मिलने के कारण जेल में ही रहना पड़ेगा.
- 02:32 PM • 24 May 2024
जेपी नड्डा ने इंदिरा आवास योजना पर कांग्रेस को घेरा
कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "पहले इंदिरा आवास योजना के तहत एक पंचायत में सिर्फ 2 आवास मिलते थे. जबकि आज पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ आवास का निर्माण किया गया है. अगले पांच साल में 3 करोड़ और नए आवास का निर्माण करवाया जाएगा."
- 02:22 PM • 24 May 2024
जेपी नड्डा ने की भाजपा की तारीफ
कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "कोरोना जैसी महामारी के दौरान, दुनिया का कोई नेता नहीं जानता था कि इससे कैसे लड़ा जाए. अमेरिका, यूरोप, जापान जैसे देश तय नहीं कर पाए कि अर्थ जरूरी है या मानवता जरूरी है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने कड़ा फैसला लिया, लॉकडाउन लगाया और कहा, जान है तो जहान है."
- 02:18 PM • 24 May 2024
उत्तर प्रदेश पहले माफियाराज के लिए जाना जाता था: जेपी नड्डा
कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "उत्तर प्रदेश पहले माफियाराज के लिए जाना जाता था, यहां हमारी बहनें, बहू, बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, यहां से व्यापारी पलायन कर रहे थे. आज योगी सरकार में उत्तर प्रदेश से माफियाराज को खत्म किया गया, माफियाओं का साथ देने वाले आज जेल में हैं. आज यहां व्यापारी अपना व्यापार कर रहे हैं और बेटियां उन्मुक्त होकर अपने विकास में लग गई हैं."
- 02:00 PM • 24 May 2024
सीएम योगी नें अखिलेश पर बोला हमला
महाराजगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, " जब अखिलेश यादव की सरकार बनी थी तो उन्होंने सबसे पहले बाबा साहेब डॉ.भीमराव अबंडेकर, शाहू महाराज, सावित्रीबाई फुले, जितने भी महापुरुषों के स्मारक लखनऊ में बने हैं उन सबको तोड़ने की बात कही थी. बाबा साहेब डॉ.भीमराव अबंडेकर के नाम पर जो संस्थान बने थे सबका नाम हटाने का पाप सपा और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार ने की थी."
- 01:08 PM • 24 May 2024
मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर हमला बोला
महाराजगंज में एक जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, "इनका Manifesto कहता है, आएंगे तो पर्सनल लॉ लागू करेंगे, पर्सनल लॉ का मतलब है तालिबानी शासन."
- 12:58 PM • 24 May 2024
सीएम योगी ने सपा को लिया निशाने पर
महाराजगंज में मुख्यमंत्री में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "समाजवादी पार्टी की सरकार थी, कांग्रेस की सरकार थी तब ये क्या करते थे? सारा पैसा कब्रिस्तान को देते थे... ये लोग उल्टा घुमाते थे, पैसा आपका, प्रदेश का, उस पैसे को ये कब्रिस्तान की बाउंड्री करने में लगाते थे."
- 12:21 PM • 24 May 2024
धर्मेंद यादव ने कहा: 'लोगों के दिल में पिछली हार की एक कसक भी है'
आजमगढ़ से सपा उम्मीदवार धर्मेंद यादव ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा, "लोगों के दिल में पिछली हार की एक कसक भी है, उस कसक को भी निकालेंगे, बहुत शानदार तरीके से जीतेंगे."
- 12:11 PM • 24 May 2024
क्या प्रयागराज में राजा भैया बदल देंगे सारा खेल?
कुंडा के बगल में प्रयागराज लोकसभा सीट पर क्या राजा भैया ही बदल देंगे सारा खेल? देखिए पूरी रिपोर्ट.
- 11:45 AM • 24 May 2024
अग्निवीर नहीं फौज की पक्की नौकरी के लिए पक्का है: अखिलेश
प्रतापगढ़ में एक जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने स्टंट कर रहे युवक की कर दी तारीफ़, कहा, "ये अग्निवीर नहीं फौज की पक्की नौकरी के लिए पक्का है."
- 11:19 AM • 24 May 2024
बिना नाम लिए धनंजय पर अखिलेश ने बोला हमला
सपा चीफ अखिलेश यादव ने छठे चरण की वोटिंग से पहले धनंजय सिंह पर इशारों ही इशारों में बड़ा हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुहत सारे लोगों ने अंदर ही अंदर हाथ मिला रखा है और ये खेल उन्हें अच्छी तरह से समझ में आता है:
- 11:04 AM • 24 May 2024
सीएम योगी ने कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले पर क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "कोलकाता हाई कोर्ट ने OBC आरक्षण नहीं बल्कि मुस्लिम आरक्षण को लेकर जो अपना फैसला दिया है वह स्वागत योग्य है. भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, TMC की सरकार ने राजनीतिक तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पर चलते हुए 2010 में 118 मुस्लिम जातियों को जबरन OBC में डाल कर उन्हें आरक्षण दिया था... इसका मतलब OBC का हक जबरदस्ती हड़प रही थी. इसी असंवैधानिक कृत्य पर हाई कोर्ट ने TMC सरकार के फैसले को पलटा है और एक जोरदार तमाचा मारा है... "
- 10:39 AM • 24 May 2024
अफजाल अंसारी ने गाजीपुर में ऐसा क्या किया जिससे बीजेपी घबराई?
गाजीपुर में अफजाल अंसारी ने ओपी राजभर के खिलाफ गजब का प्लान बनाया है, जिससे बीजेपी के खेमे में खलबली मच गई है. इस वीडियो में जानिए क्या है पूरा मामला.
- 09:24 AM • 24 May 2024
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के बारे में ऐसा क्या कहा
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के बारे में कहा, "राहुल गांधी को कूड़ेदान का बड़ा अनुभव है. उन्होंने मनमोहन जी का एक ऑर्डिनेंस फाड़ कर कूड़ेदान में फेंक दिया था. उन्होंने 13-14 साल में पूरी कांग्रेस को कूड़ेदान में फेंक दिया. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जो सोनिया जी, राजीव जी, इंदिरा जी के साथ थे उन सब को भी कूड़ेदान में फेंक दिया. राहुल गांधी की चले तो इस देश को कूड़ेदान में फेंक दें. वे कूड़ेदान मास्टर हैं. वे किसी को भी कूड़ेदान में फेंक सकते हैं. सनातन को कूड़ेदान में फेंकना चाहते हैं..."
- 08:24 AM • 24 May 2024
टिकैत ने कही ये बात
टिकैत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लोगों से कहा, "मतदान के दो चरण बचे हैं. एसकेएम का स्पष्ट कहना है कि आपको ऐसे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो भाजपा को हरा सके. यह भाजपा की सरकार नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के गिरोह की सरकार है. इस गिरोह ने देश पर कब्जा कर लिया है और यही चुनाव लड़ रहा है. चुनाव में कोई भी उनका समर्थन नहीं कर रहा है."
- 08:21 AM • 24 May 2024
उन उम्मीदवारों को वोट दें जो भाजपा प्रत्याशियों को हरा सकें: टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को लोगों से अपील की कि वे 25 मई और एक जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम दो चरणों में उन उम्मीदवारों को वोट दें जो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों को हराने में सक्षम हों.
- 08:20 AM • 24 May 2024
अजय राय ने कहा- मैंने कोविशील्ड लगवाई, अब मेरा पूरा परिवार डर रहा
अजय राय ने कहा, "मैंने भी कोविशील्ड लगवाई है. अब मेरा पूरा परिवार डर रहा है. जो बड़े-बड़े दावे किए नहीं हुए. कारखाने नहीं लगे. बाबा विश्वनाथ दरबार में कितने मंदिर तोड़ दिए."
- 08:17 AM • 24 May 2024
अजय राय ने पीएम मोदी को लिया निशाने पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में चुनाव लड़ रहे अजय राय ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, "मेरी गाड़ी की चैकिंग होती है तो पीएम की गाड़ी, हेलीकॉप्टर की भी चैकिंग होनी चाहिए. बार-बार प्रधानमंत्री का बनारस में रुकना डर दिखाता है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT