UP Lok Sabha Election VIP Seats Result: देखें यूपी की टॉप-10 VIP सीटों का रिजल्ट
UP Lok Sabha Election Result:: वाराणसी, रायबरेली, कानपुर, कन्नौज, मैनपुरी, मेरठ, कैराना, गाजीपुर, अमेठी और लखनऊ जैसे यूपी की टॉप-10 सीटों का क्या चुनावी परिणाम रहा? देखें
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh lok sabha election VIP Seats Result: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं. इस बीच यूपी से जो रुझान सामने आए हैं, उन्होंने समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन काफी अच्छी बढ़त दी है. अबतक के रुझानों में सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई है. ऐसे में हम आपको यूपी के टॉप-10 VIP सीटों का ताजा हाल बताते हैं.
देखें यूपी की Top-10 सीटों रिजल्ट
1. वाराणसी लोकसभा सीट रिजल्ट- Varanasi Lok Sabha Seat Result
आपको बता दें कि वाराणसी में फिलहाल भाजपा के पीएम मोदी 132514 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
2. रायबरेली लोकसभा सीट रिजल्ट- Raebareli lok Sabha Seat Result
आपको बता दें कि रायबरेली में फिलहाल कांग्रेस के राहुल गांधी 268102 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके निकट प्रतिद्वंदी भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह हैं.
ADVERTISEMENT
3. कानपुर लोकसभा सीट रिजल्ट- Kanpur Lok Sabha Seat Result
आपको बता दें कि कानपुर से फिलहाल भाजपा के रमेश अवस्थी 5663 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अलोक मिश्रा हैं.
ADVERTISEMENT
4. कन्नौज लोकसभा सीट रिजल्ट- Kannauj Lok Sabha Seat Result
आपको बता दें कि कन्नौज से फिलहाल सपा के अखिलेश यादव 89030 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके निकट प्रतिद्वंदी भाजपा के सुब्रत पाठक हैं.
5. मैनपुरी लोकसभा सीट रिजल्ट- Mainpuri Lok Sabha Seat Result
आपको बता दें कि मैनपुरी से फिलहाल सपा की डिंपल यादव 172155 वोटों से आगे चल रही हैं. उनके निकट प्रतिद्वंदी भाजपा के जयवीर सिंह हैं.
6. मेरठ लोकसभा सीट रिजल्ट- Meerut Lok Sabha Seat Result
आपको बता दें कि मेरठ से फिलहाल सपा की सुनीता वर्मा 8395 वोटों से आगे चल रही हैं. उनके निकट प्रतिद्वंदी भाजपा के अरुण गोविल हैं.
7. कैराना लोकसभा सीट रिजल्ट- Kairana Lok Sabha Seat Result
आपको बता दें कि कैराना से फिलहाल सपा की इकरा हसन 72808 वोटों से आगे चल रही हैं. उनके निकट प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रदीप कुमार हैं.
8. गाजीपुर लोकसभा सीट रिजल्ट- Ghazipur Lok Sabha Seat Result
आपको बता दें कि गाजीपुर से फिलहाल सपा के अफजाल अंसारी 67396 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके निकट प्रतिद्वंदी भाजपा के पारस नाथ राय हैं.
9. अमेठी लोकसभा सीट रिजल्ट- Amethi Lok Sabha Seat Result
आपको बता दें कि अमेठी से फिलहाल कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 95962 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनकी निकट प्रतिद्वंदी भाजपा की स्मृति ईरानी हैं.
10. लखनऊ लोकसभा सीट रिजल्ट- Lucknow Lok Sabha Seat Result
आपको बता दें कि लखनऊ से फिलहाल भाजपा के राजनाथ सिंह 41621वोटों से आगे चल रहे हैं. उनकी निकट प्रतिद्वंदी सपा के रविदास मेहरोत्रा हैं.
ADVERTISEMENT