यूपी में फिर बीजेपी का डंका, सपा-कांग्रेस की जोड़ी नहीं दिखा पाई कमाल, जानें किसे मिल रही कितनी सीट

यूपी तक

आजतक-Axis My India के एग्जिट पोल ने यूपी में भाजपा की बम-बम कर दी है. आपको बता दें कि यूपी में Axis My India का एग्जिट पोल भाजपा को 67-72 सीटें जीतने का अनुमान लगा रहा है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP Exit Pol Result: उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में मतदान पूरा हो गया है. अब एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. अमूमन सभी एग्जिट पोल्स ने यूपी में भाजपा को भारी सीटें जीतने का दावा किया है. वहीं, देश के सबसे विश्वसनीय आजतक-Axis My India के एग्जिट पोल ने यूपी में भाजपा की बम-बम कर दी है. आपको बता दें कि यूपी में Axis My India का एग्जिट पोल भाजपा को 67-72 सीटें जीतने का अनुमान लगा रहा है. खबर में आगे जानिए सपा गठबंधन को लेकर क्या आकलन किया गया है.


आजतक-एक्सिस माय इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में प्रचंड रूप से भाजपा 67-72 सीटें जबकि सपा-कांग्रेस महज 8-12 सीटें जीत सकती है.

एग्जिट पोल के आंकड़े 

बीजेपी- 67-72
सपा-टीएमसी- 7-9
कांग्रेस-1-3
बसपा-0-1

यह भी पढ़ें...

2019 में सपा-बसपा नहीं कर पाई थी कमाल

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन के सभी अंकगणित को गलत साबित हुए थे. तब भाजपा और उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने गठबंधन सहयोगियों को ध्वस्त करते हुए 80 लोकसभा सीटों में से 64 सीटें जीती थीं. वहीं, सपा को 5 और बसपा को 15 सीटें मिली थीं. कांग्रेस ने एकमात्र रायबरेली सीट जीती थी.   

    follow whatsapp