वाराणसी में घटा पीएम नरेंद्र मोदी का जनाधार, जिस क्षेत्र में काशी विश्वनाथ मंदिर वहां भाजपा को मिले इतने वोट
Varanasi Loksabha Election Result 2024 : समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने वाराणसी लोकसभा सीट पर भी अपना दम दिखाया है, यहां पीएम नरेंद्र मोदी के जीत के अंतर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
ADVERTISEMENT
Varanasi Loksabha Election Result 2024 : 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजें सबके सामने आ गए हैं. नतीजों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने जीत की हैट्रीक लगाई है. बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन बहुमत में तो आया लेकिन पार्टी का प्रदर्शन उम्मीदों के विपरीत रहा. पार्टी अकेले दम पर 272 का आंकड़ा छूने में भी कामयाब नहीं हो सकी. वहीं उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा की उम्मीदों पर पानी फिर गया. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 37 सीटें जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई, वहीं कांग्रेस ने सूबे के 6 सीटों पर अपना परचम लहराया. इंडिया गठबंधन ने वाराणसी लोकसभा सीट पर भी अपना दम दिखाया है, यहां पीएम मोदी के जीत के अंतर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
अजय राय ने पीएम मोदी को दी कड़ी टक्कर!
2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के बाद अब 2024 में भी पीएम मोदी ने वाराणसी से जीत दर्ज की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को 1,52,513 वोट से हराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 6,12,970 वोट मिले जबकि अजय राय को 4,60,457 वोट मिले. हालांकि इस बार प्रधानमंत्री मोदी के जीत का मार्जिन 2014 और 2019 के तुलना में कम रहा. हालांकि इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कड़ी टक्कर दी, जिसकी वजह से हार जीत का आंकड़ा डेढ़ लाख पर ही सिमट कर रह गया. वाराणसी में पिछले दो लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की ये सबसे छोटी जीत है.
2024 में किसे मिले कितने वोट
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वाराणसी विधानसभा | नरेन्द्र मोदी | अजय राय |
रोहनिया | 1,27,508 | 1,01,225 |
वाराणसी कैंट | 1,45,922 | 87,645 |
वाराणसी उत्तर | 1,31,241 | 1,01,731 |
वाराणसी दक्षिण | 97,878 | 81,732 |
सेवापुरी | 1,08,890 | 86,751 |
वाराणसी में घटा पीएम मोदी का वोट शेयर
वाराणसी लोकसभा सीट पर पांच विधानसभा क्षेत्र रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और सेवापुरी शामिल हैं. बता दें कि वाराणसी दक्षिणी विधानसभा सीट में ही काशी विश्वनाथ मंदिर आता है. वहीं 2019 के मुकाबले वाराणसी के हर विधानसभा में पीएम मोदी का वोट शेयर घटा है. पीएम मोदी को 2019 में रोहनिया विधानसभा में पीएम मोदी को एक लाख 40 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. वहीं सेवापुरी में एक लाख 25 हजार से ज्यादा, वाराणसी कैंट में एक लाख पचास हजार से ज्यादा, वाराणसी उत्तर में एक लाख 30 हजार से ज्यादा और वाराणसी दक्षिणी विधानसभा में एक लाख दस हजार से ज्यादा वोट मिले थे. 2024 के चुनाव में पीएम मोदी को वाराणसी के पांचों विधनसभा में 2019 के मुकाबले कम वोट मिले हैं.
2014 और 2019 का ऐसा था हाल
2019 के लोकसभा चुनावों में, पीएम मोदी ने 6,74,664 से अधिक वोटों के साथ सीट जीती और 63.6 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया. 2014 में, पीएम मोदी ने पहली बार भाजपा के टिकट पर वाराणसी सीट जीती, जिसमें कुल वोटों का 56.37 प्रतिशत प्राप्त हुआ, जबकि AAP के अरविंद केजरीवाल 20.30 प्रतिशत के साथ दूसरे और कांग्रेस पार्टी के अजय राय 7.34 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
ADVERTISEMENT
मतदान से पहले पीएम ने की थी ये अपील
वाराणसी में लोकसभा सीट पर मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के मतदाताओं के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया था. इस संदेश में उन्होंने कहा था कि, 'पिछले 10 वर्षों में काशी युवा कल्याण और विकास की राजधानी बन गई है.' नामांकन के दौरान युवाओं में उत्साह को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि, "जिस दिन मैंने नामांकन दाखिल किया, उस दिन काशी के युवाओं में उत्साह देखा जा सकता था. मुझे उम्मीद है कि मतदान के दिन हर बूथ पर ऐसा ही उत्साह देखने को मिलेगा.काशी के लोगों का हर वोट मेरी ताकत बढ़ाएगा और मुझे नई ऊर्जा देगा.' हालांकि पीएम मोदी ने वाराणसी से जीत हासिल की पर यहां के पांचों विधानसभा में भाजपा का वोट शेयर घटा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT