मनोज पांडे बोले- 'मैं सपा का विधायक हूं लेकिन मोदी, शाह और योगी के साथ हूं'
मनोज पांडे ने यूपी Tak से खास बातचीत में कहा, "मैं सपा का विधायक हूं, लेकिन पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी के साथ हूं."
ADVERTISEMENT

Manoj Pandey News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल गर्म है. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में राज्यसभा चुनाव हुए थे. उस समय सपा के कई विधायकों ने अपनी ही पार्टी के कैंडिडेट के खिलाफ वोट दिया था. उनमें विधायक मनोज पांडे भी शामिल थे. तब मनोज पांडे ने सपा के मुख्य सचेतक के पद से भी इस्तीफा दिया था. वहीं, अब मनोज पांडे ने एक विस्फोटक बयान दिया है. मनोज पांडे ने यूपी Tak से खास बातचीत में कहा, "मैं सपा का विधायक हूं, लेकिन पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी के साथ हूं."









