Lok Sabha Election 2024: जानिए यूपी में पहले फेज में कब और किन सीटों पर होगी वोटिंग?

यूपी तक

चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार, 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का ऐलान कर दिया. खबर में आगे जानें कैसा रहेगा शेड्यूल.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Lok Sabha Election 2024 Latest Update: चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार, 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का ऐलान कर दिया. इस चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में 7 फेज में मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. वहीं, यूपी में पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी.

यूपी में इन लोकसभा सीटों पर होगी पहले फेज की वोटिंग:

चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी. लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून के दिन आ जाएगा. 4 जून के दिन वोटो की गिनती की जाएगी. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. यह सीटें हैं- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत.

यूपी में अभी कौन है किसके साथ?

आपको बता दें कि यूपी में अभी INDIA के बैनर तले समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच नया-नया गठबंधन हुआ है. वहीं, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी ने बीते दिनों सपा से अपना गठबंधन तोड़ दिया था. उन्होंने अब NDA के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं, NDA में यहां भाजपा के साथ-साथ अनुप्रिया पटेल की अपना दल (सोनेलाल), ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) साथ में है. दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने ऐलान किया है कि वह आगामी चुनाव किसी के साथ नहीं बल्कि अकेले लड़ेंगी.

यह भी पढ़ें...

2019 के लोकसभा चुनाव की क्या था तस्वीर?

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन के सभी अंकगणित को गलत साबित हुए थे. तब भाजपा और उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने गठबंधन सहयोगियों को ध्वस्त करते हुए 80 लोकसभा सीटों में से 64 सीटें जीती थीं. वहीं, सपा को 5 और बसपा को 15 सीटें मिली थीं. कांग्रेस ने राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में सोनिया गांधी की एकमात्र रायबरेली सीट जीती थी.

यह भी पढ़ें: जानिए मतदान करने वक्त आपके पास कौन-कौन सी आईडी होनी चाहिए

    follow whatsapp