BJP की पहली लिस्ट आते ही भारी फजीहत! पवन सिंह के बाद अब बाराबंकी सांसद को लौटाना पड़ा टिकट
अब चर्चा इस बात की है कि क्या इन्होंने टिकट लौटाया है या सोशल मीडिया पर हुई फजीहत के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने इन्हें ऐसा करने को कहा है.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोचा था कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 कैंडिडेट की लिस्ट देकर उसने बाजी मार ली है. पर शनिवार को लिस्ट आने के 36 घंटे के भीतर हालात ऐसे बन गए हैं कि बीजेपी को अपनी ही लिस्ट अब भारी नजर आ रही होगी. पहले पश्चिम बंगाल की महिलाओं पर कथित आपत्तिजनक गानों को लेकर बवाल पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह को आसनसोल से टिकट लौटाना पड़ा. अब विदेशी महिला के साथ कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के दावों के बीच बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने पाक-साफ साबित होने तक चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.









