बेंगलुरु में रहने वाले शख्स को ललितपुर DM ने वोटिंग के लिए उसे अपने खर्चे पर बुलाया? ये है सच
UP News: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ललितपुर डीएम ने एक शख्स को बेंगलुरु से ललितपुर बुलाया और वोट करवाया. दरअसल यहां के कुछ बूथों पर 100 प्रतिशत तक मदतान हुआ है. अब इस दावे का सच खुद ललितपुर के डीएम ने बता दिया है.
ADVERTISEMENT

Lalitpur
UP News: पांचवे चरण की वोटिंग खत्म होते ही उत्तर प्रदेश के ललितपुर से आई एक खबर सभी को चौंका रही है. यहां दावा किया जा रहा है कि ललितपुर जिलाधिकारी ने यहां के निवासी एक शख्स, जो बेंगलुरु में काम करता है, उसे वोट के लिए अपने खर्चे पर ललितपुर बुलाया और वोटिंग करवाई.









