BJP प्रत्याशी विनोद सोनकर के साथ वायरल हुई गुलशन यादव की तस्वीर, लोग बोले- खेल गए तो दी ये सफाई
Kaushambi Election Phase 5 Voting Live Updates: पांचवे चरण की वोटिंग के बीच आज कौशांबी लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है. इसी बीच कभी राजा भैया के करीबी रहे मगर साल 2022 विधानसभा चुनाव में उनके ही खिलाफ कुंडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले गुलशन यादव अचानक चर्चाओं में आ गए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: पांचवे चरण की वोटिंग के बीच आज कौशांबी लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है. इसी बीच कभी राजा भैया के करीबी रहे मगर साल 2022 विधानसभा चुनाव में उनके ही खिलाफ कुंडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले गुलशन यादव अचानक चर्चाओं में आ गए हैं.
दरअसल सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि समाजवादी नेता गुलशन यादव ने अपनी ही पार्टी यानी समाजवादी पार्टी के साथ खेल कर दिया है. चर्चाएं हैं कि गुलशन यादव ने कुंडा और बाबागंज में सपा के साथ खेल करके भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर को अपना समर्थन दे दिया है.
तस्वीर हो रही काफी वायरल
दरअसल गुलशन यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में सपा नेता गुलशन यादव भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर के साथ दिख रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि गुलशन यादव ने अपनी ही पार्टी सपा के साथ खेल करके भाजपा का साथ दे दिया है और कुंडा-बाबागंज में अपने समर्थकों को चुनावी इशारा कर दिया है.
यह भी पढ़ें...
आरोपों पर ये बोले गुलशन यादव
आपको बता दें कि जब से सियासी गलियारों में गुलशन यादव को लेकर चर्चाएं चली, कौशांबी की सियासत में हलचल तेज हो गई. अब खुद गुलशन यादव सामने आए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया X पर इस पूरे मामले पर अपना बयान जारी किया है.
उन्होंने कहा, ‘कुछ मीडिया चैनलों एवं अराजकतत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ फर्जी खबर चलाई जा रही है जो निराधार है. आप सभी किसी बहकावे में न आएं हम समाजवादी पार्टी के सिपाही थे, हैं और आगे भी रहेंगे. जय समाजवाद जय अखिलेश.’
कुछ मीडिया चैनलों एवं अराजकतत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ फर्जी खबर चलाई जा रही है जो निराधार है।
— Gulshan Yadav (@gulshankunda) May 20, 2024
आप सभी किसी बहकावे में न आएं हम समाजवादी पार्टी के सिपाही थे,हैं और आगे भी रहेंगे।
जय समाजवाद जय अखिलेश।
राजा भैया को दी थी कड़ी टक्कर
आपको बता दें कि कभी गुलशन यादव की गिनती बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीबियों में की जाती थी. माना जाता है कि दोनों के बीच राजनीतिक विचारों को लेकर मनमुटाव हो गया था. इसके बाद गुलशन यादव समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. सपा ने साल 2022 विधानसभा चुनावों में गुलशन यादव को राजा भैया के खिलाफ चुनाव में उतारा था. इस दौरान गुलशन यादव ने राजा भैया को चुनावों में कड़ी टक्कर दी थी. मगर आखिर में जीत राजा भैया की ही हुई थी.