लेटेस्ट न्यूज़

Jaunpur Seat: धनंजय सिंह के BJP के साथ आने से सपा को कितना नुकसान? देखें सियासी समीकरण

यूपी तक

Jaunpur loksabha Seat: ऐसी चर्चा है कि जौनपुर में भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह और धनंजय सिंह दोनों के एक ही समाज से होने के कारण इस वोटबैंक के बंटने की उम्मीद कम हो गई है...जानें इस सीट का पूरी सियासी समीकरण.

ADVERTISEMENT

Srikala Singh Jaunpur BSP Dhananjay Singh
Srikala Singh Jaunpur BSP Dhananjay Singh
social share

Jaunpur loksabha Seat: सियासी गलियारों में एक कहावत काफी प्रचलित है और जब भी देश में आम चुनाव आते हैं तब उसका जिक्र जरूर होता है. यह कहावत है- 'दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है', इस कहावत को समझा जाए तो यही कहेंगे कि जिस भी पार्टी का यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर शानदार प्रदर्शन रहता है, उसकी केंद्र में सरकार बनाने की संभावना बन जाती है. मालूम हो कि उसी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में जौनपुर लोकसभा सीट भी है, जो आजकल चर्चा के केंद्र में है. यह एक ऐसी लोकसभा सीट है, जिसकी चर्चाएं चुनावों की तारीखों के ऐलान से ही हो रही है. गोमती नदी के किनारे बसा, अपनी ऐतिहासिक इमारतों और इमरती के लिए प्रसिद्ध ये शहर पिछले कुछ समय से नित नए बदलते सियासी घटनाक्रम के कारण सुर्खियों में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...