राम मंदिर का बनना मोदी सरकार का सबसे प्रशंसनीय काम पर सर्वे के ये आंकड़े BJP की टेंशन न बढ़ा दें

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Loksabha Election News: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भाजपा का काफी दशकों से चुनावी एजेंडा रहा है. ऐसे में अब राम मंदिर बन जाने के बाद भाजपा इसका श्रेय लेने से पीछे नहीं हट रही है. इस बीच लोकनीति-CSDS ने एक ताजा सर्वे के आंकड़े जारी किए हैं. इससे यह पता चला है कि राम मंदिर के निर्माण से भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा जरूर मिल सकता है. मगर कुछ फैक्टर्स ऐसे हैं, जो भाजपा की टेंशन बढ़ा सकते हैं. खबर में आगे जानिए वो कौनसे चुनावी मुद्दे हैं, जिनसे भाजपा को नुकसान हो सकता है?

लोकनीति-CSDS सर्वे के अनुमान के अनुसार, ये वो कारण हैं जिनकी वजह से लोग भाजपा को फिर से नहीं चुन सकते हैं:

  1. 32% लोगों को बेरोजगारी में इजाफा लगता है.
  2. 20% लोगों को बढ़ती कीमत से परेशान हैं.
  3. 11% लोगों के लिए गिरती आय एक मुद्दा है.
  4. 7% लोग भ्रष्टाचार से निपटने में सरकार की विफलता मानते हैं.
  5. 6% लोगों खराब शासन को एक बड़ा मुद्दा मानते हैं.
  6. 5% लोगों को लगता है सरकार ने बड़े व्यवसायियों को लाभ दिया है.
  7. 5% लोग धार्मिक भेदभाव को भाजपा को न चुनने की वजह बता रहे हैं.

प्रधानमंत्री के रूप में लोगों की पहली पसंद कौन हैं? 

लोकनीति-CSDS के सर्वे के आंकड़े के अनुसार, 48% लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. 27% राहुल गांधी, 3% अरविंद केरीवाल, 3% ममता बनर्जी और 3% लोग अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. वहीं, 6% इनमें किसी अन्य नेता को पीएम के रूप में देखना चाहते हैं.      

 

 

आज चुनाव हुए तो यूपी में कौन रहेगा आगे?

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एक और ताजा सर्वे सामने आया है. एबीपी न्यूज और सी वोटर के सामने आए सर्वे के अनुसार, अगर आज यूपी में चुनाव हुए तो NDA को 52%, इंडिया ब्लॉक को 40% और बसपा को 6% वोट मिल सकते हैं. वहीं, अन्य के खाते में 2% वोट जाने की संभावना है. 
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT