पूर्वांचल की सियासत में हलचल तेज! बाहुबली धनंजय सिंह ले सकते हैं बड़ा फैसला, दे दिया ये संकेत
Dhananjay Singh: जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह अपनी पत्नी श्रीकला के साथ बड़ा फैसला ले सकते हैं. धनंजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर इसको लेकर बड़ा संकेत भी दे दिया है.
ADVERTISEMENT

Dhananjay Singh, Srikala Reddy
UP News: जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काटने जाने के बाद धनंजय कोई बड़ा सियासी फैसला ले सकते हैं. दरअसल पिछले दिनों धनंजय सिंह और बहुजन समाज पार्टी आमने-सामने आ गए थे. बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को जौनपुर से अपना प्रत्याशी बनाया था. मगर आखिरी समय में उनका टिकट कट गया था. बसपा का कहना था कि श्रीकला रेड्डी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था तो दूसरी तरफ धनंजय सिंह का कहना था कि बसपा ने ही टिकट काटा था. इसी बीच अब धनंजय सिंह एक बड़ा और अहम सियासी फैसला ले सकते हैं.









