लेटेस्ट न्यूज़

Anand Bhadauriya SP Dhaurahra Lok Sabha Election Result 2024: धौरहरा से सपा के आनंद भदौरिया जीते, कांटे की रही टक्कर

यूपी तक

Dhaurahra Rekha Verma BJP Dhaurahra Lok Sabha Election 2024 result: धौरहरा लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे अब सामने आ चुके हैं. यहां से सपा प्रत्यशी 4 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. 2019 में भाजपा के रेखा वर्मा ने बसपा के अरशद इलियास सिद्दीकी को हराया था. हालांकि 2014 में इस सीट पर भाजपा से रेखा वर्मा ने बसपा दाउद अहमद शिकस्त दी थी.

ADVERTISEMENT

rekha verma bJP anand bhadauriya sp
rekha verma bJP anand bhadauriya sp
social share

Dhaurahra Rekha Verma BJP Dhaurahra Lok Sabha Election 2024 result: धौरहरा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती जारी हैं. धौरहरा से सपा के आनंद भदौरिया बीजेपी की रेखा वर्मा से आगे चल रहें हैं. दोनों प्रत्याशियों को क्रमशः इतने वोट मिले हैं. आपको बता दें कि इस सीट पर 2019 में इस सीट पर भाजपा के रेखा वर्मा ने बसपा के अरशद इलियास सिद्दीकी को हराया था.

यह भी पढ़ें...