UP Board Class 10th, 12th Result 2025: हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप, इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक ने किया टॉप
UP Board 10th 12th Result 2025: हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप, इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक जायसवाल अव्वल. देखें सभी अपडेट्स.
ADVERTISEMENT

UP Board Result 2025 Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं- 2025 के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए जिसमें हाईस्कूल (10वीं कक्षा) की परीक्षा में जालौन के यश प्रताप सिंह, जबकि इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) में प्रयागराज की महक जायसवाल ने बाजी मारी. बोर्ड मुख्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉक्टर महेन्द्र देव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में शीर्ष 10 में कुल 55 छात्र-छात्राओं ने स्थान हासिल किया है, जिसमें जालौन के यश प्रताप सिंह 97.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे.
यूपी बोर्ड द्वारा जारी सूची के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षा में दूसरे स्थान पर इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक कुमार यादव रहे, जबकि तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितु गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता रही. इसी तरह, सीतापुर की आंचल वर्मा, हरदोई की आकृति पटेल, उन्नाव की आस्था पटेल, इटावा की आंशी कश्यप, बाराबंकी की असना फातिमा जैदी और प्रयागराज की श्रेया सिंह ने चौथा स्थान हासिल किया, जबकि हरदोई की श्रेया राज पांचवे स्थान रहीं.
शिक्षा निदेशक ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव, प्रयागराज की शिवानी सिंह और कौशांबी की अनुष्का सिंह दूसरे पायदान पर रहीं. उन्होंने बताया कि इटावा की मोहिनी तीसरे पायदान पर रहीं, जबकि प्रयागराज की शिप्रा चौथे पायदान पर रहीं। इसी तरह, कासगंज की प्रगति, बरेली की तूबा खान और बाराबंकी की अंशिका तिवारी पांचवें पायदान पर रहीं।
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 02:04 PM • 25 Apr 2025
कौन हैं 10वीं के टॉपर यश प्रताप सिंह
शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में जालौन के यश प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया है. बता दें कि यश को 97.83 अंक मिले हैं. यश स्व० श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज के छात्र हैं.
- 02:02 PM • 25 Apr 2025
मजदूर की बीती महक ने किया पूरे प्रदेश में टॉप
प्रयागराज की महक जायसवाल ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल कर परिवार ही नहीं, पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया. उनके पिता शिव प्रसाद जायसवाल पेशे से मजदूर हैं, जबकि मां कुसुम जायसवाल एक गृहिणी हैं. सीमित संसाधनों के बीच पढ़ाई करने वाली महक अपने घर में दूसरे नंबर की बेटी हैं. खास बात यह है कि महक की बड़ी बहन आरुषि जायसवाल भी किसी से कम नहीं रहीं. उन्होंने वर्ष 2018 की यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया था. यह परिवार मेहनत और लगन की मिसाल बन चुका है.
- 01:35 PM • 25 Apr 2025
यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में कौन रहे टॉप 10 बच्चे
यहां देखिए यूपी बोर्ड के 12वीं में कौन रहे टॉप 10 स्टूडेंट्स:
- महाक जायसवाल - रैंक 1, 486/500 (97.20%)
- साक्षी - रैंक 2, 484/500, 96.80
- आदर्श यादव - रैंक 2, 484/500 (96.80%)
- शिवानी सिंह - रैंक 2, 484/500 (96.80%)
- अनुष्का सिंह - रैंक 2, 484/500 (96.80%)
- मोहिनी - रैंक 3, 481/500 (96.20%)
- शिप्रा- रैंक 4- 481/500, 96.00%
- प्रागति - रैंक 4, 480/500 (96.00%)
- तोबा खान - रैंक 5, 480/500 (96.00%)
- अन्शिका तिवारी - रैंक 5, 480/500 (96.00%)
- मयंक सिंह- रैंक 6, 479/500, (95.80 %)
- निशा - रैंक 6, 479/500 (95.80%)
- डिंपल मौर्या - रैंक 6, 479/500 (95.80%)
- स्नेहा मिश्रा - रैंक 6, 479/500 (95.80%)
- दीपिका - रैंक 7, 478/500 (95.60%)
- अभिषेक मधेषिया - रैंक 7, 478/500 (95.60%)
- दीपांशु कौशिक - रैंक 7, 478/500 (95.60%)
- मान्या - रैंक 8, 477/500 (95.40%)
- जीविका श्रीवास्तव - रैंक 8, 477/500 (95.40%)
- रिया सोमवंशी - रैंक 9, 476/500 (95.20%)
- पल्लीव यादव - रैंक 9, 476/500 (95.20%)
- अनुराधा राजपूत - रैंक 9, 476/500 (95.20%)
- शिवानी यादव - रैंक 9, 476/500 (95.20%)
- चाहत - रैंक 10, 475/500 (95.00%)
- मृदुल - रैंक 10, 475/500 (95.00%)
- युगरत्न वर्मा - रैंक 10, 475/500 (95.00%)
- निशांत सचान - रैंक 10, 475/500 (95.00%)
- मुस्कान - रैंक 10, 475/500 (95.00%)
- शगुन - रैंक 10, 475/500 (95.00%)
- सक्षम तिवारी - रैंक 10, 475/500 (95.00%)
- 01:30 PM • 25 Apr 2025
प्रयागराज की बेटियां कर रहीं धमाल
पहले प्रयागराज की बेटी शक्ति दुबे ने किया UPSC टॉप अब जिले की महक जायसवाल बनीं 12वीं की यूपी बोर्ड टॉपर... इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- 01:11 PM • 25 Apr 2025
यहां देखिए 12 वीं की टॉपर महक की मार्कशीट
- 01:06 PM • 25 Apr 2025
यहां देखें 10वीं के टॉपर यश की मार्कशीट
- 12:49 PM • 25 Apr 2025
12वीं में महक ने किया टॉप, जानें कौन रहा दूसरे और तीसरे नंबर पर?
आपको बता दें कि जालौन के यश प्रताप सिंह ने 10वीं में टॉप किया है. उन्हें 97.83 अंक मिले हैं. जानें कौन रहा दूसरे और तीसरे नंबर पर?
- 12:48 PM • 25 Apr 2025
10वीं में यश ने किया टॉप, जानें कौन रहा दूसरे और तीसरे नंबर पर
जानकारी मिली है कि 10वीं में जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है. नीचे शेयर किए गए कार्ड में देखें कौन रहा दूसरे और तीसरे नंबर पर?
- 12:41 PM • 25 Apr 2025
12वीं में प्रयागराज की महक जायसवाल ने किया टॉप
आपको बता दें कि 12वीं में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है. वह बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. उन्हें 97.2 अंक प्राप्त हुए हैं.
- 12:38 PM • 25 Apr 2025
UP Board Result 2025 LIVE Updates: 10वीं में यश प्रताप सिंह ने किया टॉप
UP Board Result 2025 LIVE Updates: आपको बता दें कि जालौन के यश प्रताप सिंह ने 10वीं में टॉप किया है. उन्हें 97.83 अंक मिले हैं.
- 12:36 PM • 25 Apr 2025
यूपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र इन लिंक्स पर जाकर तुरंत अपना रिजल्ट चेक करें:
- 12:19 PM • 25 Apr 2025
यहां देखें रिज्लट से जुड़ी लाइव कवरेज
यूपी बोर्ड से जुड़ी लाइव कवरेज यहां नीचे देखिए:
- 12:18 PM • 25 Apr 2025
UP Board Result 2025 LIVE Updates: 10वीं और 12वीं के कुल कितने छात्रों ने दी परीक्षा?
UP Board Result 2025 LIVE Updates: यूपी बोर्ड के आधिकारिक X हैंडल ने पोस्ट करते हुए कहा, "यूपी बोर्ड परीक्षा 2025- एक विशाल और सफल आयोजन हाई स्कूल: 25,45,815 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट: 25,98,560 छात्र-छात्राएं कुल: 51,44,375 परीक्षार्थी
परीक्षा केंद्र: 8,140
मात्र 13 कार्य दिवसों में सफलतापूर्वक परीक्षाएं संपन्न यह शिक्षा के प्रति समर्पण का उदाहरण हैं."
- 12:06 PM • 25 Apr 2025
UP Board Result 2025 LIVE Updates: थोड़ी ही देर मे एक्टिव होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट का लिंक
UP Board Result 2025 LIVE Updates: यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upmspresult.in पर रिजल्ट लिंक अपलोड कर दिया है। कुछ ही पलों में यह लिंक सक्रिय हो जाएगा, जिससे छात्र अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकेंगे।
- 11:50 AM • 25 Apr 2025
UPMSP के X हैंडल पर चल रहा शेरों-शायरी का दौर, 10वीं-12वीं के रिजल्ट से पहले गजब हुआ
UP Board Result 2025 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के आधिकारिक X हैंडल पर रिजल्ट से पहले छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए शेरों शायरी का दौर चालू है. हालिया पोस्ट में कहा गया, "हर उत्तर पुस्तिका में छुपे थे सपने. हर छात्र की मेहनत आज रंग लाने वाली है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम कुछ ही पलों में होगा घोषित. आइए साथ मिलकर बनाएं इस क्षण को यादगार."
- 11:36 AM • 25 Apr 2025
UP Board Result 2025 LIVE Updates: वेबसाइट पर अपलोड किया गया रिजल्ट, कुछ देर में होगा जारी
UP Board Result 2025 LIVE Updates: बोर्ड की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, दोनों वेबसाइट upmsp.edu.in और upesults.nic.in पर रिजल्ट को अपलोड कर दिया गया है. ठीक 12:30 बजे इसे वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.
- 11:34 AM • 25 Apr 2025
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 link लाइव: इस लिंक पर क्लिक कर सबसे तेज चेक करें यूपी बोर्ड का रिजल्ट
UP Board Result 2025 Updates: यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने में अब कुछ ही देर बाकी है. लगभग एक घंटे के बाद बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि आपकी अपनी वेबसाइट यूपी Tak ने 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए एक डायरेक्ट लिंक तैयार किया है. इस लिंक पर क्लिक कर छात्र तेजी से बिना किसी बाधा के अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. दोनों लिंक नीचे शेयर किए गए हैं.
https://www.uptak.in/education/board-results/uttar-pradesh-board-10th-result
https://www.uptak.in/education/board-results/uttar-pradesh-board-12th-result
- 11:12 AM • 25 Apr 2025
UP Board Result 2025 LIVE Updates: यूपी बोर्ड के टॉपर को मिलेगा क्या इनाम?
UP Board Result 2025 LIVE Updates: हर साल की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा. बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि राज्य स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को एक लाख रुपये की नकद राशि के साथ एक लैपटॉप या टैबलेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा, जिला स्तर पर अव्वल आने वाले छात्रों को 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे. इस पहल का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना और उनके उज्जवल भविष्य को मजबूत आधार देना है.
- 10:47 AM • 25 Apr 2025
UP Board Result 2025 LIVE: वेबसाइट हो जाए क्रैश तो SMS से चेक करें रिज्लट
UP Board Result 2025 LIVE: अगर वेबसाइट क्रेश हो जाए ता छात्रों को घबराने की जरुरत नहीं है. छात्र SMS के जरिए भी रिज्लट चेक कर सकते है.
- इसके लिए मोबाइल फोन पर SMS का एप्लीकेशन खोलें.
- अब UP12 रोल नंबर टाइप करें.
- अपना रोल नंबर ध्यान से दर्ज करने के बाद, अपना संदेश 56263 पर भेजें.
- UP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 आपके सेल फोन पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा.
- भविष्य के लिए UP बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लें और उसे सेव कर लें.
- 10:39 AM • 25 Apr 2025
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 लाइव:12.30 बजे आएगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 लाइव: बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज दोपहर 12:30 बजे UP Board Class 10 और Class 12 का रिजल्ट जारी कर देगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल लाखों छात्र-छात्राएं अब बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, जो कि यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स — upmsp.edu.in और upresults.nic.in — पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. छात्रों को हमारी सलाह है कि वह अपना एडमिट कार्ड पहले से तैयार रखें, ताकि रिजल्ट चेक करते समय कोई दिक्कत न हो.