UP Board Result 2023: आगरा के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की पूरी लिस्ट यहां देखिए
UP Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. 10वीं में 89.78%…
ADVERTISEMENT
UP Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. 10वीं में 89.78% छात्रों ने परीक्षा पास की है तो वहीं इंटर में 75.52% छात्रों ने परीक्षा पास की है. छात्रों को काफी दिनों से परीक्षा परिणामों का इंतजार था. अब हम आपको हाई स्कूल और इंटर के उन छात्रों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आगरा जिले में टॉप-10 स्थान हासिल किया है.
10वीं में नितिन और पूनम वर्मा ने किया जिला टॉप
आपको बता दें कि हाई स्कूल में आगरा के नितिन और पूनम वर्मा ने संयुक्त रूप से जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. दोनों ने 600 में से 580 अंक हासिल किए हैं. 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ इन दोनों ने जिला टॉप किया है. नितिन ने एस.डी.एल.बी.एस.एम.एस.वी.जी. इंटर कॉलेज फतेहाबाद से पढ़ाई की है. तो वहीं पूनम ने श्री देवीलाल हाई स्कूल कॉलेज से पढ़ाई की है.
ये स्टूडेंट्स हैं टॉप-10 में शामिल
हाईस्कूल में जिला टॉप करने वाले छात्रों में पहले नंबर पर नितिन और पूनम वर्मा रहे हैं. इसके साथ ही कनिष्का ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. कनिष्का को 600 में से 579 अंक मिले हैं. प्रतिशत की बात की जाए तो कनिष्का को 96.50 प्रतिशत नंबर मिले हैं. कनिष्का ने ज्ञान इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- UP Board Topper List 2023: गजब की है 10वीं, 12वीं की मेरिट लिस्ट, एक ही रैंक के कई दावेदार
इसके साथ ही हर्षित सिंह ने हाई स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. हर्षित को हाई स्कूल परीक्षा में 600 में से 577 मिले हैं. हर्षित ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई एस.एस.ए.डी.जी. महाराजा इंटर कॉलेज से की है.
प्रशांत कुमार ने हाई स्कूल में जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है. प्रशांत को 600 में से 575 अंक मिले हैं. पांचवे नंबर पर सचिन कुमार का नाम है. सचिन को 10वीं में 600 में से 574 नंबर मिले हैं. जिले में छठे स्थान पर तीन छात्र रहे हैं. शिवानी, राधा और गौरा ने समान अंक पाकर जिले में छठा स्थान प्राप्त किया है. इन तीकों को 600 में से 570 अंक मिले हैं.
ADVERTISEMENT
जिले में सांतवे स्थान पर आदित्य कुमार और खुशबू झा रहे हैं. दोनों को हाई स्कूल परीक्षा में 600 में से 559 नंबर मिले हैं. सृष्टि सिंह और अनन्या शर्मा को जिले में 8वां स्थान मिला है. दोनों को 600 में से 568-568 नंबर मिले हैं. 9वां स्थान मनु ने हासिल किया है. मनु को 600 में से 567 अंक मिले हैं. तो वहीं शिवकुमार, आदर्श और मुस्कान ने 600 में से 566 अंक प्राप्त करके हाई स्कूल परीक्षा में जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया है.
अब इंटर के टॉप-10 छात्रों के बारे में जानिए
इंटर में किट्टू जैन और पूजा वर्मा ने 500 में से 478 अंक प्राप्त करके आगरा जिला टॉप किया है. किट्टू जैन और पूजा वर्मा ने 95.60 प्रतिशक नंबर प्राप्त किए हैं. 12वीं में जिले में दूसरे स्थान पर अंकित शर्मा रहे हैं. अंकित को 500 में से 476 अंक हासिल हुए हैं. जिले में तीसरा स्थान शिवम कुमार यादव को मिला है. शिवम को 500 में से 475 अंक मिले हैं.
ADVERTISEMENT
रूबी कुमारी ने 500 में से 473 हासिल कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है. पांचवे स्थान पर संयुक्त रूप से हर्शुल शर्मा, जोगिंदर और लोकेश कुशवाह रहे हैं. तीनों को 500 में से 472 अंक मिले हैं. छठे स्थान सोनल ने हासिल किया है. सोनल को 470/500 नंबर मिले हैं.
बता दें कि 7वां स्थान शिवानी और अनन्या बछवारा ने हासिल किया है. इन दोनों को 500 में से 469 मिले हैं. मनस्वा कुमार और कृष्ण प्रताप सिंह ने भी संयुक्त रूप से जिले में 8वां स्थान हासिल किया है. दोनों को 500 में से 467 अंक मिले हैं. इंटर में जिले में 9वां स्थान सुमन ने हासिल किया है. सुमन ने 500 में से 466 अंक हासिल किए हैं. इसके साथ मोहिनी शर्मा और बृजेश कुशवाह ने संयुक्त रूप से जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया है. दोनों को 500 में से 465 प्राप्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें- फेरी लगाते हैं पिता, बांदा की अनुराधा को 12वीं में मिली UP में छठवीं रैंक, ये कहानी प्रेरक
ADVERTISEMENT