ICSE बोर्ड 12वीं में देहरादून के अर्णव पांडे को मिले गजब नंबर, IAS के बेटे का रिजल्ट देख चौंक जाएंगे
UP News: ICSE ISC बोर्ड एग्जाम की क्लास-12वीं की परीक्षा में उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले अर्णव पांडे ने कमाल किया है. अर्णव के पिता उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज पांडे हैं. देखिए अर्णव का रिजल्ट.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तराखंड सरकार में वरिष्ठ IAS अधिकारी और वर्तमान में सचिव पद पर कार्यरत पंकज कुमार पांडे के बेटे अर्णव पांडे ने ICSE ISC Result 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लास-12वीं की परीक्षा में 99 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हैं. ICSE ISC यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड के क्लास-12 के एग्जाम में अर्णव पांडे ने शानदार प्रदर्शन किया है.









