UP Police Bharti 2024 : कब होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का Re-Exam, सामने आई ये बड़ी जानकारी
UP Police Constable Re-Exam date 2024 : उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं का इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है. यूपी पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दोबारा होने वाली है.
ADVERTISEMENT

UP Police Constable Re-Exam 2024 : उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं का इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है. यूपी पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दोबारा होने वाली है. उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जल्द आयोजित कराने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार अभी परीक्षा कराने वाली एजेंसी तय की जा रही है. इसके बाद जल्द ही परीक्षा की तारी घोषित करके एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भी जारी की जाएगी. इसलिए अब सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पर है.
हो रही परीक्षा जल्द आयोजित कराने की तैयारी
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड 60,244 सिपाहियों की भर्ती की लिखित परीक्षा कराने में जुट गया है. दोबारा परीक्षा कराने के लिए भर्ती बोर्ड ने सभी जिलों के एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है. भर्ती बोर्ड ने पुलिस अधिकारियों से ये रिपोर्ट जिलों के कोषागारों के सुरक्षा इंतजामों के संबंध में मांगी है. भर्ती बोर्ड ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि जिले के कोषागार परिसर परीक्षा सामग्री को रखवाने के लिए सुरक्षित हैं या नहीं.
पूछे गए ये सवाल
भर्ती बोर्ड ने पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट में जो जानकारी मांगी गई है उसमें कई तरह के सवाल पूछे गए हैं. जैसे, कोषागारों में डबल लॉक सिस्टम की व्यवस्था है या नहीं ,अगर है तो दोनों लॉक की चाबियां अलग-अलग अफसरों के पास होनी चाहिए. कोषागार के दरवाजे और पूरे कॉरिडोर को कवर करने वाले सीसीटीवी कमरे हैं या नहीं. कैमरे के डीवीआर, हार्ड डिस्क किस किस्म के हैं रिपोर्ट में यह भी जानकारी मांगी गई है. साथ ही कोषागार में तैनात पुलिसकर्मी, सुरक्षा कर्मियों के ड्यूटी रोस्टर, लॉग बुक और अग्नि सुरक्षा के बारे में भी सवाल पूछे गए हैं.
यह भी पढ़ें...
दरअसल, पुलिस भर्ती बोर्ड अभी परीक्षा की तारीख तय करता है, तभी अगले छह महीने में फिजिकल टेस्ट समेत सभी प्रक्रिया पूरी हो सकेगी. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख जल्द घोषित होगी.