UP Police भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, आयु सीमा में अब मिली इतने सालों की छूट
UP Police Bharti 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBP) ने यूपी पुलिस की तीन भर्तियों की परीक्षा तारीख जारी कर दी…
ADVERTISEMENT

UP Police Bharti 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBP) ने यूपी पुलिस की तीन भर्तियों की परीक्षा तारीख जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस में फिलहाल 60 हजार कॉस्टेबल के पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसी बीच यूपी पुलिस भर्ती को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60 हजार पुलिस भर्ती (UP Police Constable Exam date) में उम्र सीमा में छूट देने के बाद अब एक और भर्ती में छूट देने का ऐलान किया है.
आयु सीमा में अब मिली इतने सालों की छूट
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही बनने के इच्छुक कुशल खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा में दो साल और अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट देने का फैसला लिया है. भर्ती बोर्ड के अपर सचिव द्वारा इस बाबत आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 और आरक्षी पीएसी के 174 (कुल 546) पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के लिए छूट दी गई है. पहले इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा एक जुलाई 2023 को 18 वर्ष पूरी होने और 22 साल से ज्यादा नहीं होना निर्धारित की गई थी.
अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर
बता दें कि आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 और आरक्षी पीएसी के 174 (कुल 546) पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के लिए छूट प्रदान की गयी है. बोर्ड ने बुधवार को ऐलान किया कि कुशल खिलाड़ियों की कॉन्स्टेबल पद पर सीधी भर्ती-2023 में न्यूनतम दो साल और अधिकतम 5 साल की छूट दी गई है. इस आवेदन की आखिरी तारीख 15 जनवरी कर दी गई है. नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 22 साल निर्धारित की गई थी.