AIIMS भोपाल में इन 26 पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन?
AIIMS Bhopal Recruitment 2025: AIIMS भोपाल में विभिन्न ग्रुप-ए गैर-फैकल्टी पदों पर डिप्यूटेशन के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. अधिक जानकारी, पात्रता, और आवेदन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.
ADVERTISEMENT

AIIMS Bhopal Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की आस में बैठे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भोपाल ने ग्रुप-ए गैर-फैकल्टी पदों पर डिप्यूटेशन आधार पर भर्ती के लिए रोलिंग विज्ञापन जारी किया है. योग्य और अनुभवी उम्मीदवार 60 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए कुल 26 पदों को भरा जाना है, जिनमें चिकित्सा, प्रशासन, सुरक्षा, इंजीनियरिंग, और अन्य विभागों के विभिन्न पद शामिल हैं. AIIMS, भोपाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है.
क्या हैं वैकेंसी डिटेल्स
विज्ञापन के अनुसार कुल 26 पद खाली हैं, जिनमें प्रमुख पद निम्नलिखित हैं:
मेडिकल सुपरिटेंडेंट (Level-14) – 1 पद
यह भी पढ़ें...
चीफ लाइब्रेरियन (Level-13) – 1 पद
चीफ नर्सिंग ऑफिसर (Level-12) – 1 पद
सीनियर एनालिस्ट (सिस्टम एनालिस्ट) (Level-12) – 1 पद
रजिस्ट्रार (Level-12) – 1 पद
चीफ मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर (Level-11) – 1 पद
CSSD ऑफिसर (Level-11) – 1 पद
डिप्टी चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर (Level-11) – 1 पद
एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल/एसीआर) (Level-11) – कुल 3 पद
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट (Level-11) – 2 पद
सीनियर प्रोक्योरमेंट-कम-स्टोर्स ऑफिसर (Level-11) – 1 पद
सीनियर प्रोग्रामर (एनालिस्ट) (Level-11) – 1 पद
लाइब्रेरियन सेलेक्शन ग्रेड (Level-11) – 1 पद
प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी (PPS) (Level-11) – 2 पद
अकाउंट्स ऑफिसर (Level-10) – 3 पद
चीफ मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर (Level-10) – 1 पद
सिक्योरिटी ऑफिसर (Level-10) – 1 पद
स्टोर्स ऑफिसर (Level-10) – 2 पद
कौन-कौन कर सकता है अप्लाई और क्या होगी ऐज लिमिट?
पदों के लिए आवश्यक योग्यता, अनुभव और अन्य पात्रता संबंधी शर्तें संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsbhopal.edu.in पर उपलब्ध हैं. डिप्यूटेशन के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष निर्धारित की गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए प्राइवेट कंपनी में कार्यरत उम्मीदवार अप्लाई करने के पात्र नहीं हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 60 दिनों के भीतर है.
इम्पोर्टेन्ट डिटेल्स
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना आवेदन सही तरीके से, हस्ताक्षर सहित और निर्धारित माध्यम से ही भेजें. अधूरे, बिना हस्ताक्षर वाले या निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त हुए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. सिलेक्शन प्रोसेस के अंतर्गत AIIMS भोपाल आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा या कौशल परीक्षण भी आयोजित कर सकता है.
ये भी पढ़ें: म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड में निकली CPW पद पर 135 भर्तियां, कौन कर सकता है और कितनी मिलेगी सैलरी?