म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड में निकली CPW पद पर 135 भर्तियां, कौन कर सकता है और कितनी मिलेगी सैलरी?
Ordnance Factory Recruitment 2025: इटारसी (मध्यप्रदेश) की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में 135 केमिकल प्रोसेस वर्कर (CPW) पदों पर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती निकली है. पात्र उम्मीदवारों के पास AOCP ट्रेड में NAC सर्टिफिकेट होना चाहिए. आवेदन ऑफलाइन होगा, अंतिम तिथि विज्ञापन के 21 दिन भीतर है.
ADVERTISEMENT

Ordnance Factory Recruitment 2025: रोजगार की आस में बैठे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड की इकाई ऑर्डनेंस फैक्ट्री में केमिकल प्रोसेस वर्कर (CPW) के पदों पर कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भर्ती निकली है. जानकारी मिली है कि नियुक्ति शुरुआत में एक साल के लिए होगी. इसके बाद बेहतर प्रदर्शन के आधार पर इसे ज्यादा से ज्यादा चार साल और बढ़ाया जा सकता है. जानकारी दे दें कि म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत है.
क्या हैं वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम: टेन्योर बेस्ड CPW (Chemical Process Worker)
कुल पद: 135
यह भी पढ़ें...
सैलरी: ₹19,900/- + महंगाई अलाउंस (DA)
कौशल स्तर: कुशल (Skilled)
कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?
अभ्यर्थी के पास नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) होना अनिवार्य है. यह प्रमाणपत्र NCTVT (अब NCVET) द्वारा AOCP (Attendant Operator Chemical Plant) ट्रेड में होना चाहिए. वे उम्मीदवार भी पात्र हैं जिन्होंने यह प्रशिक्षण ऑर्डनेंस फैक्ट्रियों या सरकारी/निजी संगठनों से प्राप्त किया हो जिनका सरकार से संबद्धता हो.
135 में किस वर्ग में कितनी भर्तियां?
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 135 पद भरे जाएंगे. अनारक्षित (UR) श्रेणी के लिए 58 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC - NCL) के लिए 14 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 23 पद, और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 36 पद आरक्षित हैं. इसके अलावा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 4 पद निर्धारित किए गए हैं. वहीं, भूतपूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) के लिए 13 पद क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत आरक्षित हैं.
क्या है एज लिमिट और रिलैक्सेशन?
इस भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC - NCL) के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की आयु छूट दी जाएगी. वहीं, भूतपूर्व सैनिकों को उनकी सैन्य सेवा की अवधि के साथ अतिरिक्त 3 वर्ष की छूट का लाभ मिलेगा.
कैसे करें अप्लाई?
आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे.
उम्मीदवारों को आवेदन प्रपत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ भेजना होगा.
आवेदन की लास्ट डेट: रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 21 दिनों के भीतर.
इम्पोर्टेन्ट लिंक
सभी पात्र अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की विस्तृत जानकारी और प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट: https://munitionsindia.in पर अवश्य जाएं.
ये भी पढ़ें: GATE 2025 से सीधे NHAI में एंट्री! डिप्टी मैनेजर के 60 पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा शानदार पैकेज