लेटेस्ट न्यूज़

Uttar Pradesh Anganwadi Bharti: यूपी में 60 हजार से अधिक पदों पर आंगनवाड़ी भर्ती शुरू, ऑनलाइन यूं करें अप्लाई तो मिलेगी सफलता

दीक्षा सिंह

 राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.बता दें कि ये भर्ती बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तहत की जा रही है. इस भर्ती में 61254 महिला उम्मीदवारों को नौकरी मिलने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENT

Anganwadi Bharti:सांकेतिक तस्वीर
Anganwadi Bharti:सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Uttar Pradesh Anganwadi Bharti: नौकरी की तलाश कर रही महिला उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.  राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.बता दें कि ये भर्ती बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तहत की जा रही है. इस भर्ती में 61254 महिला उम्मीदवारों को नौकरी मिलने की उम्मीद है.आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर आवेदन किया जा सकता है. खबर में आगे जानिए कि चयनिय महिला उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलेगी और कौन कौन इस भर्ती के लिए आवेदन भर सकता है.

61254 पदों पर होनी है भर्ती

वर्तमान में आंगनवाड़ी सहायिका के 62 साल पूरा होने के बाद और मृत्यु हो जाने की वजह से 38994 पद रिक्त हैं. वहीं मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को मुख्य आंगनवाड़ी केंद्रों में अपग्रेड करने के बाद 22260 नए पद शामिल  हुए हैं.  ऐसे में कुल 61254 पदों पर भर्ती की जानी है.  इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए ही upanganwadibharti.in पोर्टल विकसित किया गया है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार बिना किसी कार्यालय गए, अपने जिले में पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. 

कितनी मिलेगी सैलरी

चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 4,500 रुपये मानदेय के रूप में दिए जाएंगे.यह भर्ती केवल महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. आवेदिका की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदिका केवल अपने निवास स्थान की ग्राम पंचायत (ग्रामीण क्षेत्र) या वार्ड (शहरी क्षेत्र) में आवेदन करने के लिए पात्र हैं. विवाहित महिलाओं को अपने ससुराल के निवास प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़ें...

आवेदन और चयन प्रक्रिया

  1. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. 
  2. आधिकारिक आंगनवाड़ी भर्ती पोर्टल पर जाकर 'नया पंजीकरण' पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी (नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर) दर्ज करके पासवर्ड बनाएं. 
  3. आवेदिका द्वारा निर्देशानुसार स्वच्छ और पठनीय अभिलेख (शैक्षिक प्रमाण पत्र और पात्रता संबंधी) अपलोड किए जाने आवश्यक हैं. 
  4. आंगनवाड़ी सहायिका के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. चयन पूरी तरह से मेरिट पर आधारित होगा. 
  5. मेरिट का निर्धारण इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा जिसका सत्यापन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा.

बता दें कि डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए उम्मीदवार को जिला कार्यालय में उपस्थित होना आवश्यक होगा.अगर किसी भी आवेदिका द्वारा कोई तथ्य या अभिलेख फर्जी या असत्य पाया जाता है तो आवेदन या नियुक्ति तुरंत निरस्त कर दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 
 

    follow whatsapp