लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में 41424 पदों पर होमगार्ड भर्ती को लेकर हुआ एक नया संशोधन, रिलीज की गई ये जानकारी

यूपी तक

यूपी में 41424 पदों पर चल रही होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया 2025 को लेकर UPPRPB ने एक महत्वपूर्ण संशोधन जारी किया है. नए संशोधन के मुताबिक उत्तर प्रदेश की विवाहित/तलाकशुदा/विधवा महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय एक विशेष छूट दी गई है.

ADVERTISEMENT

UP Homeguard Vaccancy News
UP Homeguard Vaccancy News
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 41424 पदों पर चल रही होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने एक महत्वपूर्ण संशोधन जारी किया है. यह संशोधन मुख्य रूप से राज्य की विवाहित, तलाकशुदा और विधवा महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण के संबंध में बड़ी राहत देने वाला है. भर्ती बोर्ड ने एक संशोधित सूचना/विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आरक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय महिलाओं के लिए एक बड़ी समस्या का समाधान कर दिया गया है. 

महिला अभ्यर्थियों को मिली विशेष छूट

नए संशोधन के मुताबिक उत्तर प्रदेश की विवाहित/तलाकशुदा/विधवा महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय एक विशेष छूट दी गई है. अब महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उनके पिता पक्ष का जाति प्रमाण-पत्र जारी करने वाले जनपद और निवास प्रमाण-पत्र जारी करने वाले जनपद की भिन्नता मान्य होगी. 

यह नियम उन महिला अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देगा जिनका निवास प्रमाण-पत्र विवाह के बाद पति के जिले से जारी हुआ है, लेकिन उन्हें आरक्षण (जैसे ओबीसी, एससी, एसटी) का लाभ लेने के लिए अपने पिता के पक्ष से जारी जाति प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है. भर्ती बोर्ड ने इस विसंगति को स्वीकार करते हुए आवेदन पत्र में जरूरी संशोधन कर दिया है. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 18 नवंबर 2025 से 41424 होमगार्ड पदों पर एनरोलमेंट प्रक्रिया चल रही है. बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों को सूचित किया है कि होमगार्ड पदों पर एनरोलमेंट और आवेदन करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत सूचना/विज्ञप्ति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी गई है कि वे भर्ती से संबंधित नवीनतम और अद्यतन स्थिति जानने के लिए नियमित रूप से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.

ये भी पढ़ें: यूपी में डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के लिए नहीं मान्य होगा आधार कार्ड, अब दिखाना होगा ये सर्टिफिकेट

 

    follow whatsapp