UP RO ARO Mains: यूपी में आरओ, एआरओ मेंस परीक्षा का शेड्यूल, चेक करें पेपर की टाइमिंग, एडमिट कार्ड को लेकर ये जानकारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा 2023 की मुख्य परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा 2023 की मुख्य परीक्षा की डेट्स की घोषणा कर दी है. आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.
दो दिन होगी मुख्य परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2023 की मुख्य परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को होगी.
पहले दिन यानी 31 जनवरी 2026 को परीक्षा तीन सत्रों में होगी. सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक जनरल स्टडीज (Paper 1) की परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक विषय आधारित प्रश्नपत्र (Paper 2) होगा. इसके बाद 4:30 से 5:00 बजे तक शार्ट आंसर या डिस्क्रिप्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे.
यह भी पढ़ें...
दूसरे दिन यानी 1 फरवरी 2026 को हिंदी निबंध की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगा. बता दें कि आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी इमरजेंसी में परीक्षा की तारीखों में परिवर्तन किया जा सकता.
एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे
मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर जारी किए कराए जाएंगे. उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने पंजीकरण नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग इस संबंध में अलग से नोटिफिकेशन भी जारी करेगा.
7,509 अभ्यर्थी होंगे शामिल
UPPSC ने 27 जुलाई 2025 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी जिसका परिणाम 16 सितंबर 2025 को आया था. कुल 7,509 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं और अब वे मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.
411 पदों पर होगी अपॉइंटमेंट
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 411 रिक्त पदों को भरा जाएगा. सफल उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सरकार के अगल अलग विभागों में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर नियुक्त किया जाएगा. चयन प्रक्रिया में मुख्य परीक्षा के साथ साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी शामिल रहेगा.
सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से लें जानकारी
आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट जैसे एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्रों की सूची और परिणाम केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें. किसी भी अफवाह जानकारी पर भरोसा न करें.
यह भी पढ़ें: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में निकली बंपर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, यहां जानें फुल डिटेल्स











