UP RO ARO Mains: यूपी में आरओ, एआरओ मेंस परीक्षा का शेड्यूल, चेक करें पेपर की टाइमिंग, एडमिट कार्ड को लेकर ये जानकारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा 2023 की मुख्य परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा 2023 की मुख्य परीक्षा की डेट्स की घोषणा कर दी है. आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.









