UPSC Success Stories: तस्कीन खान की UPSC की जर्नी, इस रास्ते पर चलकर मिल गई सफलता
मॉडलिंग से सिविल सेवा तक, तसकीन खान की कहानी संघर्ष, बदलाव और आत्मविश्वास की मिसाल है. देहरादून की यह युवती अब IRS अफसर बनकर देश की सेवा कर रही हैं.
ADVERTISEMENT

1/10
कभी मिस इंडिया बनने का सपना देखने वाली देहरादून की तसकीन खान आज देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा में अफसर बन चुकी हैं. मॉडलिंग की चकाचौंध भरी दुनिया से निकलकर उन्होंने उस रास्ते को चुना जो कठिन तो था, लेकिन स्थायी सम्मान और सेवा का माध्यम बना.

2/10
तसकीन खान उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा के दम पर मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड जैसे टाइटल जीते थे और उनका सपना था मिस इंडिया बनने का.

3/10
घर की बिगड़ती आर्थिक स्थिति ने तसकीन को मजबूर किया कि वह अपने मॉडलिंग के सपनों को पीछे छोड़ दें और परिवार की जिम्मेदारियां निभाने के लिए एक स्थायी करियर की ओर बढ़ें.

4/10
सपनों में बदलाव आया, लेकिन इरादों में नहीं. तसकीन ने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, UPSC सिविल सेवा परीक्षा को अपना लक्ष्य बनाया.

5/10
बता दें कि तसकीन को जामिया मिलिया इस्लामिया की मुफ्त कोचिंग में दाखिला मिला जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई को दिशा देने में मदद मिली. 2020 में वह दिल्ली शिफ्ट हो गईं और पूरी गंभीरता से तैयारी में जुट गईं.

6/10
लेकिन ये सफर इतना आसान नहीं था. UPSC की तैयारी के दौरान तसकीन को शुरुआती झटके लगे. वह लगातार तीन बार प्रारंभिक परीक्षा में सफल नहीं हुईं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी कोशिशें जारी रखीं.

7/10
लगातार मेहनत और आत्मविश्वास के साथ चौथी बार में तसकीन ने UPSC परीक्षा पास की. उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 736 हासिल की और इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस (IRAS) में चयनित हुईं. बता दें की उन्हें कुल 927 अंक मिले, 756 लिखित परीक्षा में और 171 इंटरव्यू में.

8/10
तसकीन न केवल एक सफल मॉडल रही हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी और डिबेट प्रतियोगिताओं की विजेता भी रही हैं. ये सारी गतिविधियां उनके व्यक्तित्व को मजबूत बनाती हैं.

9/10
आज तसकीन एक इंटरनेट स्टार नहीं, बल्कि एक रोल मॉडल हैं, खासकर उन युवाओं के लिए जो बिना किसी विशेष सुविधा के UPSC जैसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.

10/10
तसकीन अब मेरठ में अपने माता-पिता आफताब और शाहीन खान और छोटी बहन अलीज़ा के साथ रहती हैं. इसके साथ ही वह सैकड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं.