नोएडा: भाई-बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की को गाड़ी में उठा ले गए बदमाश, मची सनसनी

ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर इलाके में स्थित सादोपुर गांव से किडनैपिंग का एक मामला सामने आया है. दरअसल, सादोपुर गांव में गुरुवार तड़के एक…

ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर इलाके में स्थित सादोपुर गांव से किडनैपिंग का एक मामला सामने आया है. दरअसल, सादोपुर गांव में गुरुवार तड़के एक ही परिवार की 4 भाई-बहन मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इनमें 2 भाई जबकि 2 बहनें थीं. इस दौरान कार सवार बदमाशों ने उन्हें किडनैप करने का प्रयास किया. बदमाशों के चंगुल से 3 बच्चे तो बच गए लेकिन 20 वर्षीय एक लड़की को बदमाश किडनैप कर अपने साथ ले गए. लड़की के अपहरण के बाद उसके भाई-बहन ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर लोग पहुंचे.

लड़की के परिजनों ने किया हाईवे जाम

लड़की के परिवार वालों ने मामले की सूचना मिलने पर एनएच 91 पर जाम लगा दिया. इस दौरान लड़की के परिवार वालों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सूचना मिलने पर डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) हरीश चंदर ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया है.

मामले में डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) ने बताया

“पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की 5 टीमें इस मामले की जांच में लगी हुई हैं. कुछ अन्य तथ्य सामने आए हैं, उनको संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है.”

हरीश चंदर, डीसीपी (सेंट्रल नोएडा)

डीसीपी ने बताया कि आसपास के जिलों में अलर्ट भी जारी कर दिया है और नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा.

यूपी में शख्स ने जुड़वा बेटों के साथ खाया जहर, पिता और एक बेटे की हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 4 =