नोएडा: लेडी टोलकर्मी को कुर्सी से पटका और जबड़ा पकड़ दी गालियां, टोल मांगने पर महिला ने यूं मचाया आतंक
Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) का लोहार्ली टोल प्लाजा आए दिन सुर्खियों में रहता है. ताजा मामला एक महिला के द्वारा दबंगई का…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) का लोहार्ली टोल प्लाजा आए दिन सुर्खियों में रहता है. ताजा मामला एक महिला के द्वारा दबंगई का सामने आया है, जहां महिला टोल कर्मचारी को टोल मांगना इतना महंगा पड़ गया. कार सवार महिला ने बूथ में घुसकर महिला से बदतमीजी करनी शुरू कर दी और महिला के साथ मारपीट की. इस दौरान महिला को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. महिला के बदतमीजी करने के पूरी घटना बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.









