नाव से मंगाता था नकली नोट, असली 40 हजार के बदले नकली एक लाख देता था, UPSTF ने यूं पकड़ा
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) ने नकली नोटों की तस्करी करने के आरोप में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश दीपक मंडल को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) ने नकली नोटों की तस्करी करने के आरोप में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश दीपक मंडल को केरल से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ दीपक मंडल को केरल के त्रिवेंद्रम से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर प्रयागराज ला रही है.
बीते 14 सालों से नकली नोटों की तस्करी कर रहा अंतर्राष्ट्रीय तस्कर और एक लाख रुपये का इनामी बदमाश दीपक मंडल पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि दीपक मंडल उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली और केरल समेत कई प्रदेशों में नकली नोटों का सबसे बड़ा सप्लायर है. आरोप है कि दीपक मंडल 40,000 रुपये के बदले एक लाख रुपये के जाली नोट देता था.
दीपक मंडल नदी के रास्ते नाव से नकली नोट की खेप मंगाकर उसे सप्लाई खुद करता था और कई बार लोगों को अपने गांव बुलाकर भी नकली नोट सप्लाई किया था. दीपक मंडल को यूपी एसटीएफ 8 साल पहले साल 2013 में भी प्रयागराज के शिवकुटी इलाके से गिरफ्तार कर चुकी है.
हाल ही में दीपक मंडल से नकली नोट लेकर सप्लाई करने जा रहे राम साहू और रूपेश कुमार को यूपी एसटीएफ ने मई 2021 में गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद ही दीपक मंडल का नाम सामने आया था और यूपी एसटीएफ तलाश में लग गई थी.
यूपी एसटीएफ की टीम ने कई बार मालदा के कालियाचक में छापेमारी की, लेकिन दीपक मंडल फरार हो जाता था. ऐसी ही तलाश में यूपी एसटीएफ को दीपक मंडल के त्रिवेंद्रम में होने की खबर मिली और जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल यूपी एसटीएफ 5 दिन का ट्रांजिट रिमांड लेकर दीपक मंडल को प्रयागराज ला रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा: सूट-बूट पहन पॉश सोसाइटी में चोरी करने वाले 2 बदमाश अरेस्ट, ₹20 लाख के जेवर बरामद
ADVERTISEMENT