UPSTF ने फहीम उर्फ ATM को मुरादाबाद से किया अरेस्ट, कौन है ये 2.5 लाख रुपये का इनामी बदमाश?
मुरादाबाद में STF ने 2.5 लाख रुपये के इनामी अपराधी फहीम उर्फ एटीएम को गिरफ्तार किया। कई राज्यों में दर्जनों आपराधिक मामलों में वांछित फहीम लंबे समय से फरार था।
ADVERTISEMENT

Faheem Alias ATM
UP Crime News: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुरादाबाद के गलशहीद इलाके से कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ एटीएम को गिरफ्तार किया है. फहीम पर गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में डकैती, लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं. SIT ने बताया कि फहीम, जिसे 2.5 लाख रुपये का इनामी घोषित किया गया था, वह कई महीनों से पुलिस से फरार था. सीतापुर जिला कारागार से पैरोल पर रिहा होने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में लौटने के बजाय वह फरार हो गया और विभिन्न राज्यों में वारदातें करता रहा.









