महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में यूपी सरकार ने की सीबीआई जांच की अनुशंसा
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा…
ADVERTISEMENT
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. महंत नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को अपने बाघंबरी गद्दी मठ के कमरे में मृत पाए गए थे. बुधवार को नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को बाघंबरी मठ के बगीचे में भू-समाधि भी दी गई.
पुलिस महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मानकर जांच कर रही है. बुधवार को प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर का पोस्टमॉर्टम किया गया. उनके पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि नरेंद्र गिरि की मौत का कारण ऐस्फिक्सिया बनी. सामान्य भाषा में कहें तो ऐसी स्थिति जिसमें सांस नहीं ले पाने की वजह से मौत हो जाती है.
इस बीच बुधवार रात यूपी सरकार के गृह विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार ने इस मामले को CBI को सौंपने की अनुशंसा कर दी है. ट्वीट में लिखा है, ‘प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरि जी की दुःखद मृत्यु से जुड़े प्रकरण की मा. मुख्यमंत्री जी के आदेश पर सी.बी.आई. से जाँच कराने की संस्तुति की गई.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरि जी की दुःखद मृत्यु से जुड़े प्रकरण की मा. मुख्यमंत्री जी के आदेश पर सी.बी.आई. से जाँच कराने की संस्तुति की गई l
— HOME DEPARTMENT UP (@homeupgov) September 22, 2021
ADVERTISEMENT