नरेंद्र गिरि केस: CBI जांच की सिफारिश, अब उस तस्वीर की तलाश जिससे महंत को था बदनामी का डर?
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी…
ADVERTISEMENT

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. सीबीआई जांच शुरू होने से पहले तक प्रयागराज पुलिस भी इस मामले में जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस अब उस फोटो और वीडियो को तलाशने में लगी है, जिसका जिक्र नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड नोट में है और ऐसा माना जा रहा है कि जिसके डर से उन्होंने कथित तौर पर खुदकुशी की है. सोमवार देर रात हरिद्वार से हिरासत में लिए जाने से लेकर बुधवार को कोर्ट में पेश किए जाने के बीच हुई आनंद गिरि से पूछताछ में भी पुलिस उस फोटो और वीडियो के बारे में ही जानकारी लेने की कोशिश करती रही, जिससे वह कथित तौर पर नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल कर रहे थे. हालांकि अब तक की पूछताछ में आनंद गिरि ने ऐसे किसी वीडियो या फोटो के होने से इनकार किया है.









