रेप पीड़िता से कोर्ट में बयान दिलाने के नाम पर दारोगा ने मांगी 20 हजार की रिश्वत? गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर अपनी कार्यशैली को लेकर सवालों के घेरे में है. रामपुर में एक दारोगा पर रिश्वत लेने के आरोप में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर अपनी कार्यशैली को लेकर सवालों के घेरे में है. रामपुर में एक दारोगा पर रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ कर अपने शिकंजे में दबोच लिया है.
आरोप है कि गिरफ्तार दारोगा ने रेप पीड़िता पक्ष के लोगों से अदालत में बयान दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी.
शिकायतकर्ता मोहम्मद रशीद ने अपनी बहन नसीम जहां का मुकदमा थाना स्वार में दहेज कानून एक्ट की धारा 376 डी, 377, 313, 498 ए, आईपीसी 3/4 के तहत लिखवाया था.
मामले में दारोगा सुकेंद्र कुमार इसकी छानबीन कर रहे थे. आरोप है कि छानबीन में कोर्ट में नसीम जहां के बयान कराने थे तो उसका बयान कराने के लिए सुकेंद्र कुमार ने पैसों की डिमांड की थी. बताया जा रहा है कि दारोगा ने लड़की के भाई से 20 हजार रुपये पर बात की थी.
इस मामले को लेकर एंटी करप्शन निरीक्षक अंजू भदौरिया ने बताया, “20 हजार रुपये लेते हुए हमने दारोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसे थाना सिविल लाइंस लेकर गए. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रयागराज मर्डर: अखिलेश बोले- उम्मीद है ये अपराधी बिना चश्मे के दिख जाएंगे, माया भी बिफरीं
ADVERTISEMENT