कासगंज: लड़की के परिजनों ने की प्रेमी की पिटाई, क्षुब्ध प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कासगंज में प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि प्रेमी के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़े जाने पर नाबालिग के परिजनों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. इससे क्षुब्ध प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

फिलहाल मृतक प्रेमिका के घायल प्रेमी का इलाज कासगंज जिले के अशोक नगर सीएचसी में चल रहा है. वहीं, नाबालिग द्वारा खुदकुशी किए जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

यह मामला जिले के ढोलना थाना क्षेत्र के सम्मा नगला का है. सोमवार, 8 नवंबर की सुबह एक प्रेमी जोड़े को संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग के परिजनों ने देख लिया. आरोप है कि उसके बाद उसके परिजनों ने युवक को बंधक बनाकर जमकर पीटा और उसकी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. यह बात युवक की प्रेमिका को नागवार गुजरी और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

युवक राजप्रकाश कासगंज जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र के गांव करनपुर का रहने वाला है. बीते दिन वह अपने घर से दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वह दिल्ली न जाकर अपनी बुआ सुशीला निवासी सम्मा नगला के यहां पहुंच गया. जहां ये घटना हुई.

जिले के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया, “थाना ढोलना के नगला सम्मा में एक लड़की द्वारा फांसी लगाने से मौत होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. मौके पर फील्ड यूनिट और पुलिस को भेजा गया था. प्रथम दृष्टया हैंगिंग से डेथ होने का समाने आ रहा है. पोस्टमॉर्टम के लिए पंचायत नामा भरकर डेड बॉडी को भेजा गया है. लड़की की उम्र 14/ 15 साल है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि बगल के घर में एक युवक की रिश्तेदारी है. युवक लड़की का दोस्त है. युवक ने भी हैंगिंग करने का प्रयास किया था. उसे हॉस्पिटल में भेजा गया है. पूरे मामले की जांच की जाएगी. अगर तहरीर मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. लड़के के शरीर पर चोट के निशान हैं. इस पूरे मामले की जांच सीओ रैंक के अधिकारी को दी गई है.

सहारनपुर: ‘पत्नी से अवैध संबंध के शक में’ कारोबारी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT