रायबरेली में मौसी और भांजी की गला रेत कर हत्या, पुलिस ने दी ये जानकारी
उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के डीह थाना इलाके में एक महिला और उसकी 15 वर्षीय भांजी का शव रविवार, 31 अक्टूबर की सुबह को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के डीह थाना इलाके में एक महिला और उसकी 15 वर्षीय भांजी का शव रविवार, 31 अक्टूबर की सुबह को बरामद किया गया है. उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई है.
इस मामले को लेकर पुलिस ने रविवार को बताया कि डीह थाना क्षेत्र के कचनावा गांव में एक महिला अपनी बहन की बेटी के साथ रहती थी. शनिवार, 29 अक्टूबर की रात को सिर्फ महिला और किशोरी ही घर पर थीं, जबकि घर के अन्य लोग बाहर गए थे. तभी महिला और किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई.
सूचना मिलते ही डीह के थानाध्यक्ष रविंद्र सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बाद में पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्लोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और तहकीकात की. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर गई और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.
पुलिस ने बताया कि घर में कप और गिलास रखे मिले, जिनसे फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य लिए. एसपी ने बताया कि कुछ साक्ष्य मिले हैं और हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए छह अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. शरीर पर कुछ चोट के निशान मिले हैं. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी: दहेज का केस दर्ज करने के 14 घंटे के भीतर हुई महिला की हत्या, जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT