बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय पासपोर्ट पर विदेश भेजने का केस: 2 और अरेस्ट, हुआ ये खुलासा
फर्जी दस्तावेजों से बांग्लादेशी नागरिकों को भारत से विदेश भेजने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार एक आरोपी के पास से…
ADVERTISEMENT
फर्जी दस्तावेजों से बांग्लादेशी नागरिकों को भारत से विदेश भेजने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार एक आरोपी के पास से 12 फर्जी नाम पते के पासपोर्ट बरामद हुए हैं.
बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेज से पहले भारत की नागरिकता दिलाना और फिर भारत का पासपोर्ट बनवाकर विदेश में नौकरी देने के नेटवर्क में यूपी एटीएस ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना के रहने वाले समीर मंडल और पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ही आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ यूपी एटीएस अब तक इस नेक्सस के 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
आरोप है कि गिरफ्तार विक्रम सिंह बांग्लादेशी नागरिकों का भारतीय पासपोर्ट बनवाने का काम करता था, बीते 4 सालों में विक्रम सिंह 100 से अधिक लोगों को पासपोर्ट बनवा कर विदेश भेज चुका है. मिली जानकारी के मुताबिक, विक्रम की मदद लंदन में रहने वाला गुरप्रीत सिंह बांग्लादेशी नागरिकों को वीजा दिलाकर कर रहा था. गुरप्रीत लंदन पासपोर्ट ऑफिस में काम करता है.
गिरफ्तार हुआ दूसरा आरोपी समीर मंडल अनाज का ट्रांसपोर्टर है, जिसका कारोबार बांग्लादेश तक फैला है. बताया जा रहा है कि इसी कारोबार के जरिए बांग्लादेशी एजेंटों के संपर्क में आने के बाद समीर मंडल ने ट्रैवल्स का काम शुरू किया और जिसकी आड़ में बांग्लादेशी नागरिकों को भारत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर विदेश भेजने का काम कर रहा था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पूछताछ में पता चला है कि समीर मंडल साउथ अफ्रीका की नागरिकता प्राप्त कर चुके बांग्लादेशी नागरिक सईद के संपर्क में था, वहीं बांग्लादेश में जहांगीर नामक एजेंट समीर के नेटवर्क के लिए काम करता है, बांग्लादेश में जहांगीर और साउथ अफ्रीका में सईद की मदद से समीर मंडल इस पूरे कारोबार को चला रहा है.
अब तक की जांच में साफ हो चुका है कि बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेज से विदेश भेजने के नेक्सस में हिंदू नामों का इस्तेमाल किया जाता था. तैयार कराए गए पासपोर्ट में बांग्लादेशी नागरिकों की असल पहचान छिपाकर हिंदू नाम रखे जाते उन्हीं नामों पर पासपोर्ट बनता था. फिलहाल नोएडा से गिरफ्तार दोनों आरोपियों को लखनऊ लाया गया है.
कस्टडी में मौत: कासगंज पुलिस का दावा- नल से लगाई फांसी, पिता बोले- दबाव डाल लगवाया अंगूठा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT