मेरठ में बेटी निशा के सामने मां की हत्या कर गए नकाबपोश, अब आया 40000000 का सनसनीखेज एंगल

उस्मान चौधरी

UP News: मेरठ में एक बेटी के सामने ही उसकी मां की हत्या कर दी गई. हत्यारों ने पहले महिला के सिर में गोली मारी और फिर चाकुओं से वार करके उसकी हत्या कर दी. ये सब हमलावरों ने बेटी के सामने ही किया.

ADVERTISEMENT

Meerut, Meerut News, Meerut Crime, Meerut Police, UP News, UP Crime. मेरठ, मेरठ न्यूज, मेरठ क्राइम, यूपी क्राइम
Meerut, Meerut News, Meerut Crime, Meerut Police, UP News, UP Crime. मेरठ, मेरठ न्यूज, मेरठ क्राइम, यूपी क्राइम
social share
google news

UP News: मेरठ में एक बेटी के सामने ही उसकी मां की हत्या कर दी गई. हत्यारों ने पहले महिला के सिर में गोली मारी और फिर चाकुओं से वार करके उसकी हत्या कर दी. ये सब हमलावरों ने बेटी के सामने ही किया. इस हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है.
दोनों हत्यारों ने मुंह पर नकाब पहन रखा था.

हमले के बाद दोनों फरार हो गए. महिला को फौरन अस्पताल ले जाया गया. मगर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी को भी कब्जे में ले लिया है, जिसमें हत्यारे घटना को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं. 

पूर्व प्रधान थी मृतका

दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां नारायण गार्डन में बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव भोला में रहने वाली सोनवीरी की हत्या कर दी गई. वह पूर्व प्रधान थी. तीन दिन पहले वह अपनी बेटी निशा के घर नारायण गार्डन में रहने के लिए आई थी. बेटी के घर पर ही महिला की हत्या कर दी गई. 

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, दो नकाबपोश हमलावर घर में घुसे और मृतका की बेटी निशा से झगड़ने लगे. इतने में निशा की मां सोहनवीरी भी आ गई. तभी हमलावरों ने सोहनवीरी के सिर पर गोली मार दी और उसके बाद चाकुओं से वार किया. 

उत्तराखंड की एक फैक्ट्री को लेकर चल रहा था विवाद 

पीड़ित परिजनों ने बताया कि सोहनवीरी के एक बेटे निशांत भी था. इसकी 3 साल पहले मौत हो गई थी. करीब 4 साल पहले निशांत ने ऋषिकेश में एक फैक्ट्री का स्क्रैप खरीदा था. इसी स्क्रैप को लेकर तभी से उसका उत्तराखंड के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. निशांत की मौत के बाद उसकी मां सोहनवीरी कोर्ट में मामले को देख रही थी. पीड़ित परिवार का कहना है कि जिन लोगों से उनके परिवार को कोर्ट में विवाद चल रहा था, उनके नाम सौदान, आदर्श गुप्ता और जितेंद्र हैं. परिजनों का कहना है कि इन्हीं लोगों ने हमला करवाया है. परिजनों के अनुसार मामला 4 करोड़ रुपये के आसपास का है.

पुलिस ने ये कहा

इस पूरे मामले पर मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया, थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में आज दोपहर में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने हत्याकांड के पीछे पारिवारिक विवाद बताया है. आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

    follow whatsapp