बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात ट्रक ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 3 की मौत
बागपत (Baghpat News) में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े…
ADVERTISEMENT
बागपत (Baghpat News) में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे ट्रक के नीचे सोए हुए तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये हादसा कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र बड़ा गांव के पास हुआ है. जहां सम्भल के रहने वाले थान सिंह अपने भाई व बेटे के साथ किराए के ट्रक में मुढ्ढे लेकर मुरथल जा रहे थे. देर रात वे ट्रक हाइवे के किनारे खड़ा कर उसके नीचे सो गए. तभी गाजियाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खडे़ ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.
ट्रक के नीचे जमीन पर सोए हुए थान सिंह व उनके भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सहारनपुर में बड़ा हादसा! ट्रक और वैन की टक्कर में एक ही परिवार की 4 महिलाओं समेत 6 की मौत
ADVERTISEMENT