खुद फंसा व्यापारी, केस किया गाड़ी और 18 लाख चोरी का, बरामद हो गए 81 लाख कैश

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ग्रेटर नोएडा में एक व्यापारी की क्रेटा कार और उसमें रखे कैश चोरी का केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार जब्त कर ली है. हैरानी की बात ये है कि जब पुलिस ने कार बरामद की तो उसमें 18 की बजाय 81 लाख कैश था. हालांकि पुलिस कार चुराने वाले व्यापारी के ड्राइवर, उसकी पत्नी, बहन और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि व्यापारी से इन पैसों को लेकर दूसरी जांच एजेंसी पूछताछ करेगी.

ग्रेटर नोएडा के लोहाली टोल प्लाजा पर शौचालय जाने के लिए उतरे व्यापारी की कार और उसमें रखे कैश लेकर ड्राइवर फरार हो गया. व्यापारी ने घटना की सूचना दादरी पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही ड्राइवर और घटना में संलिप्त अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद गाड़ी से मिले कैश को देखकर पुलिस भी दंग रह गयी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल पीड़ित व्यपारी ने मुकदमा 18 लाख रुपए का लिखवाया था जबकि गाड़ी में बरामदगी 81 लाख रुपए की हुई है. घटना में ड्राइवर, उसकी बीवी, बहनोई और बहन शामिल थे. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानिए पूरी घटना

दिल्ली के द्वारका के रहने वाले व्यापारी संजीव कुमार अग्रवाल दिल्ली से अनूपशहर की ओर जा रहे थे. सुबह करीब 9 बजे ग्रेटर नोएडा टोल प्लाजा के पास व्यापारी संजीव अग्रवाल ने अपने ड्राइवर सोनू से शौचालय जाने की बात कहकर गाड़ी साइड में लगाने को कहा. ड्राइवर सोनू ने गाड़ी साइड में लगा दिया. पीड़ित संजीव अग्रवाल जब शौचालय के बाहर आए तो देखा ड्राइवर सोनू और गाड़ी दोनों गायब है. ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. तब समझ आया कि ड्राइवर क्रेटा गाड़ी और गाड़ी में रखे पैसे लेकर फरार हो गया. करीब 12 बजे पीड़ित व्यापारी ने थाना दादरी पुलिस को घटना की सूचना दी. तहरीर में पुलिस को बताया कि उनका ड्राइवर क्रेटा कार और 18 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है.

ADVERTISEMENT

वहीं सूचना मिलने के बाद दादरी पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए 12 घंटे के अंदर ही ड्राइवर सोनू को मथुरा से उसके रिश्तेदार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब तलाशी ली तो पता चला कि क्रेटा कार में 18 लाख नहीं बल्कि 81 लाख रुपए हैं. पुलिस ने आरोपी सोनू से पूछताछ की तो जानकरी मिली कि आरोपी ड्राइवर सोनू, उसकी पत्नी और उसके बहन, बहनोई ने मिलकर इस घटना का प्लान बनाया था. चारों ने मिलकर 2 दिन पहले घटना की योजना बनाई थी.

आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके कब्जे से क्रेटा कार, 81 लाख 68 हज़ार रुपए कैश, फोन और लैपटॉप बरामद हुआ है. पुलिस को दी गई तहरीर में 18 लाख की बात बताई थी, जबकि बरामदगी 81 लाख की हुई है. हम आरोपियों और कोर्ट में पेश कर जेल भेज रहे हैं. वही इतने बड़े अमाउंट को छुपाकर पीड़ित ने आंखिर 18 लाख रुपए तहरीर में क्यों लिखा. इस सवाल पर डीसीपी ने कहा कि अन्य एजेंसी इस बारे में व्यापारी से पूछताछ करेगी.

डीसीपी मीनाक्षी कात्यान, ग्रनो

कानपुर: मां-पिता की हत्या की आरोपी बेटी को लेकर पुलिस ने किया ये शर्मनाक खुलासे का दावा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT