कलयुगी बेटे कृष्ण दुबे की करतूत! पिता जय शंकर को सिर्फ इस वजह से मार डाला, भदोही में हद ही हो गई
UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कर दी. वजह जिसने भी जानी, वह चौंक गया.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या की वजह ने सभी को चौंका दिया है. दरअसल बेटे ने संपत्ति के लालच में अपने पिता को ही मार डाला. बेटे ने पिता की हत्या के लिए साजिश रची. पहले दिखाया कि करंट लगने से उनकी मौत हुई है. मगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सब सामने आ गया और बेटा का सारा जुर्म खुल गया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
जय शंकर दुबे को उनके बेटे ने ही मार डाला
ये पूरा मामला गोपीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर ऊपरवार से सामने आया है. यहां बीते 6 सितंबर को 65 वर्षीय जय शंकर दुबे की मौत हो गई. बेटे ने करंट से मौत होना बताया. मौत के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मौत गला दबाने से हुई है. ये देख पुलिस हैरान रह गई और पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी. पुलिस जांच में सामने आया कि परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे कृष्ण कुमार दुबे उर्फ दिलीप दुबे को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें...
बेटे ने पिता को ही मारा डाला
जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन मृतक का बड़ा बेटा कृष्ण कुमार दुबे उर्फ दिलीप ने पिता के सीने पर चढ़कर उनका गला दबा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. उसके बाद हत्या की बात छिपाने लगा. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म भी मान लिया है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसके पिता शराब पीते थे और वह धीरे-धीरे सारी जमीन बेच रहे थे. जमीन बची रहे, इसके लिए उसने पिता को ही मार डाला. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर, उसे कोर्ट में पेश भी कर दिया है.
पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरे मामले को लेकर शुभम अग्रवाल (एडिशनल एसपी भदोही) ने बताया, बताया गया था कि जयशंकर दुबे को करंट लगा है और उनकी मौत हुई है. मगर पोस्टमॉर्टम में गला दबाने की बात सामने आई. मामले की जांच की गई तो मृतक का बड़ा बेटा कृष्ण कुमार दुबे उर्फ दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.