सीतापुर: ‘पत्नी नशे की आदी थी, कई दिन गायब रहती थी’, पति ने दोस्त संग मिल टुकड़े कर दिए
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में महिला की जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासे का दावा किया है. बीती 9 नवंबर की रात…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में महिला की जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासे का दावा किया है. बीती 9 नवंबर की रात में रामपुर कलां थाना क्षेत्र में महिला की कई टुकड़ों में लाश बरामद हुई थी. महिला का सिर उसके शव से अलग था, जिसे घटना के करीब 18 घंटे बाद घटनास्थल से काफी दूर बरामद किया गया था.
पुलिस की कई टीमें आसपास के जनपदों में महिला का स्क्रेच जारी कर उसकी तलाश में लगी थीं. सीतापुर पुलिस ने इस मामलें में बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल महिला के पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने महिला के पति की निशानदेही पर मृतका के पैर की हड्डी, उसकी साड़ी में खून लगा टुकड़ा सहित आला कत्ल बरामद किया है.
आपको बता दें कि बीती 9 नवंबर की रात में रामपुर कलां थाना क्षेत्र के गुलहरियां गांव में बोरे में बंद शव कई टुकड़ों में मिला था. महिला का सर पुलिस ने 18 घंटे के बाद पास के ही गांव से बरामद किया था. एसपी ने इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस की कई टीमें लगाई थीं. पुलिस को साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि मृतका पास के ही गांव लौना की रहनी वाली ज्योत्स्ना है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने कड़ी दर कड़ी खोलना शुरू कर दिया तो पता चला कि महिला का पति पंकज और उसके दोस्त इस हत्या शामिल थे.
पुलिस ने पति पंकज से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया मेरी पत्नी नशे की आदी थी और नशा करने के बाद वो कई दिनों के लिए घर से गायब हो जाती थी. इसके अलावा नशे में उसने गांव के कई लोगों से संबंध भी बनाए थे. इसी कारण आरोपी पंकज और उसके दो दोस्तों ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. तीनों आरोपियों ने महिला की पहले हत्या कर दी. उसके बाद पहचान छुपाने के लिए उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए.
पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान छुपाने के लिए उसके सिर को पहले धड़ से अलग किया गया. उसके बाद ईंट-पत्थर से शव को क्षत-विक्षत कर दिया गया. यही नहीं उसका सिर उसके धड़ से काफी दूर छुपा दिया गया, ताकि उसके शव की पहचान न हो सके. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी पंकज मौर्य और उसके साथी दुर्जन पासी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
सीतापुर के बाद अब बनारस में पलटा ई-रिक्शा, सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT