शामली: नशीली चाय पिला पिंकी और रेशमा किन्नर ने काट दिया शादीशुदा शख्स का प्राइवेट पार्ट
शामली जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दो किन्नरों ने एक विवाहित शख्स का गुप्तांग काट दिया. खबर मिली…
ADVERTISEMENT
शामली जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दो किन्नरों ने एक विवाहित शख्स का गुप्तांग काट दिया.
खबर मिली है कि इसके बाद आरोपी दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पीड़ित शख्स को फेंक कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पता चला है कि टेलरिंग का काम करने वाला पीड़ित पिंकी और रेश्मा नामक किन्नरों के कपडे सिलता था.
आरोप है कि पिंकी और रेशमा ने शख्स को कपड़ा लेने की बात कहते हुए शामली चलने को कहा और रास्ते में साथियों के साथ मिलकर नशीली चाय पीला थी.
ADVERTISEMENT
पीड़ित ने बताया कि ‘चाय में पता नहीं क्या था और नशे में मेरा निजी अंग काट दिया.’
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
ADVERTISEMENT
पीड़ित ने दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
ADVERTISEMENT