संत कबीरनगर की मशहूर यूट्यूबर मालती की मौत केस में एक नई लड़की की एंट्री, कौन है वो?
मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान (Youtuber Malti Chauhan) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मृतका के पिता ने एक और तहरीर दी है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान (Youtuber Malti Chauhan) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. मौत की घटना के 24 घंटे बाद मालती चौहान के पिता ने महुली थाने में एक और प्रार्थना पत्र दिया है. इसमें मालती चौहान के पिता ने विष्णु राज चौहान, अर्जुन और राधिका नाम की लड़की पर गंभीर आरोप लगाया है. मालती चौहान के पिता का कहना है कि विष्णु राज चौहान, अर्जुन और राधिका ने मिलकर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया था. बता दें कि विष्णु राज चौहान मालती का पति है, जबकि अर्जुन का मालती से कथित तौर पर अफेयर चल रहा था.
पुलिस ने इस तहरीर को संज्ञान में लेते हुए अपनी विवेचना में शामिल कर लिया है. पुलिस ने मालती के पति विष्णु राज चौहान को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है. आगे की जांच पड़ताल में अब अर्जुन और राधिका का भी नाम जुड़ा है.
बता दें कि संतकबीर नगर के काली जगदीशपुर गांव में रहने वाली मालती चौहान और उनके पति विष्णु चौहान दोनों फेमस यूट्यूबर हैं. जानकारी के मुताबिक मालती का अपने पति विष्णु चौहान से विवाद चल रहा था.
पति-पत्नी के बीच क्या था विवाद?
बता दें कि विष्णु राज और उनकी पत्नी मालती चौहान उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर के रहने वाले हैं. ये दोनों पति पत्नी यूट्यूब और टिकटॉक पर अपनी डांस की शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अपलोड करते थे. कुछ महीने के बाद इनकी वीडियो वायरल होने लगा, जिसकी वजह से इनके यूट्यूब चैनल पर आज 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. आपको बता दें कि विष्णु राज ने मालती चौहान से 2021 में शादी किया था. वहीं मालती और विष्णु के बीच कुछ समय से विवाद की खबरें सामने आ रही थी. दोनों पति-पत्नी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कई वीडियो भी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पहले मालती चौहान विष्णु राज फन नाम आईडी से वीडियो बनाती रही, जिसपर लगभग 6 मिलियन फालोवर हैं. उसके बाद मालती चौहान ने मालती चौहान फन नाम की आईडी बनाई. जिसमें बहुत कम समय में लगभग 7 लाख सब्सक्राबर्स हो गए हैं.
दोनों ने लगाए एक-दूसरे पर अवैध संबंध के आरोप
बता दें कि विष्णु राज और उनकी पत्नी मालती के बीच में विवाद की बड़ी वजह अर्जुन वर्मा नाम के एक युवक होने की बात सामने आ रही है. जिसको लेकर तीन माह से विवाद चल रहा था. दोनों पति-पत्नी एक दूसरे पर अवैध संबंध का आरोप लगा रहे थे. जिसकी वीडियो भी दोनों ने यूट्यूब और फेसबुक पर डाले थे. वहीं मालती चौहान ने एक दिन पहले अपने चैनल पर ससुराल जाने का एक वीडियो भी डाला था. मालती एक दिन पहले अपने ससुराल काली जगदीशपुर पहुंची थी और फिर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई.
ADVERTISEMENT