संभल: पति ने पत्नी की गला काट कर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार, मर्डर की ये वजह आई सामने
संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी…
ADVERTISEMENT
संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जितेंद्र कुमार ने बताया कि हयातनगर थाना क्षेत्र के खिचड़ीपुर मोहल्ले में सलमान नामक युवक ने शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी साहिबा (25) की गला काट कर हत्या कर दी.
मृतका के परिजनों ने दहेज के चलते हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि सलमान सहित तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुमार के अनुसार, सलमान की साहिबा से एक साल पहले ही शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
संभल: मस्जिद में दीनी तालीम लेने गयी मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी मौलवी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT