Mukhtar Ansari News: मुख्तार की पत्नी पर 50 हजार का इनाम घोषित, जानें वो वजह जिसकी वजह से फरार है अफशां अंसारी

दुर्गाकिंकर सिंह

ADVERTISEMENT

Mukhtar Ansari News
Mukhtar Ansari News
social share
google news

Mukhtar Ansari Wife Afshan Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशां अंसारी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आपको बता दें कि अफशां अंसारी पर मऊ जिले के दक्षिणटोला थाने में गैंगस्टर एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. इसी बीच डीआईजी आजमगढ़ रेंज विभाग कृष्ण ने अफशां सहित 5 अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. सभी फरार चल रहे आरोपियों के ऊपर मऊ के अलग-अलग थानों में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और यह सभी अलग-अलग समय से फरार चल रहे हैं.

करीब दो साल से फरार है अफशां अंसारी

इनमें एक मुख्तार अंसारी गिरोह (आईएस 191 गैंग) की सहयोगी उसकी पत्नी अफशां अंसारी भी है. डीआईजी आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्ण द्वारा इन पांचों के खिलाफ इनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की गई है. आपको बता दें कि अफशां अंसारी मऊ के दक्षिणटोला थाने में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में करीब दो साल से फरार चल रही है. मऊ के दक्षिणटोला थाने में इसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 20/2022 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है और मऊ पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश भी है.

 

 

क्या है मामला?

आपको बता दें कि मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनि गांव के पास विकास कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म बनाकर जमीन ली गई और उस पर एक गोदाम का निर्माण कराया गया. उस गोदाम को फर्म के द्वारा एफसीआई को किराए पर दिया गया था. यह फर्म पांच लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड थी. इनमें मुख्तार अंसारी की पत्नी, उसके दोनों साले अनवर शहजाद और आतिफ रजा साथ ही रविंद्र नारायण सिंह और जाकिर हुसैन उर्फ विक्की शामिल थे. 

अफशां अनारी पर क्या है आरोप?

राजस्व विभाग की जांच में पाया गया कि विकास कंस्ट्रक्शन फर्म ने अनुसूचित जाति के लोगों को पट्टे पर दी गई जमीन को गलत तरीके से अपने नाम करा लिया है. इसके अलावा कुछ और लोगों की जमीन भी गलत तरीके से लिया गया. तत्कालीन तहसीलदार पीसी श्रीवास्तव ने जांच में यह पाया कि इस फर्म ने गलत तरीके से अनुसूचित जाति के लोगों को पट्टे पर दी गई जमीन को फर्म के नाम पर कराया. 2020 में इस रिपोर्ट के आधार पर मऊ के दक्षिण टोला थाने में मुख्तार अंसारी की पत्नी और उसके सालों के समेत पांच लोगों के खिलाफ गलत तरीके से जमीन कब्जा करने का मुकदमा दर्ज हुआ.

 

 

इस मुकदमे के बाद जून 2021 में जिला प्रशासन के द्वारा फर्म के गोदाम की बाउंड्री वॉल को गिरकर कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराया गया. इसमें बाकी सभी आरोपी पहले ही कोर्ट में पेश हो चुके हैं, लेकिन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी तभी से लगातार फरार चल रही है. बाद में इसी मुकदमे को आधार बनाते हुए जनवरी 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. लेकिन 2022 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी अफशां अंसारी अभी तक फरारी चल रही है. मऊ पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश कर रही है और गाजीपुर में भी पहले कई बार इसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT