प्रयागराज: खुशियां मातम में बदलीं, होली खेलने के दौरान गोलीबारी में दो लोगों की मौत

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लकड़ी मंडी में शनिवार को होली खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच वाद-विवाद के हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई.

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि लकड़ी मंडी में होली खेलने के दौरान वाद-विवाद के बाद हुई गोलीबारी में दुर्गेश सिंह चौहान (40) और विनोद सिंह चौहान (25) की गोली लगने से मौत हो गई, दोनों पड़ोसी थे.

उन्होंने बताया कि घटना में विनोद सिंह चौहान की बहन रानी चौहान के पैर में चोट आई है और एक अन्य व्यक्ति पिंटू चौहान भी घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि दोनों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण में दोनों पक्षों से तहरीर ली जा रही है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया की तहरीर प्राप्त होने पर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले शुक्रवार को नगर के जार्ज टाउन थाने में मारपीट और गोलीबारी की घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी. इस मामले में विवाद होली खेलने के दौरान शराब के नशे में हुआ था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बागपत: 40 वर्षीय साधु का शव मिला, पुलिस ने जताई गला दबाकर हत्या करने की आशंका

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT