मेरठ में सोनू मटका को पुलिस ने किया ढेर, कौन था यह 50000 रुपये का इनामी बदमाश?
दिल्ली पुलिस ने मेरठ में 50 हजार के इनामी बदमाश सोनू मटका का एनकाउंटर किया. जानें कैसे दिवाली की रात चाचा-भतीजे की हत्या ने फैलाई थी सनसनी.
ADVERTISEMENT

Meerut News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेरठ में एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश सोनू मटका को ढेर कर दिया है. सोनू मटका वह अपराधी था, जिसने दिवाली की रात दिल्ली के शाहदरा में चाचा-भतीजे को गोली मारकर सनसनी फैला दी थी. पुलिस को उसकी गतिविधियों की जानकारी मेरठ के टीपी नगर इलाके से मिली थी. इसके बाद शनिवार तड़के पुलिस टीम ने उसे घेर लिया.
50 हजार का इनामी और मोस्ट वांटेड
सोनू मटका पर 50 हजार का इनाम घोषित था. वह हाशिम बाबा गैंग का शूटर था और यूपी तथा दिल्ली में हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित था. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. इस दौरान सोनू मटका गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
दिवाली की रात हुई थी चाचा-भतीजे की हत्या
बीते अक्टूबर में दिवाली की रात शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में सोनू मटका ने अपने साथी के साथ मिलकर चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस वक्त पूरा परिवार घर के बाहर दिवाली मना रहा था. हमले में 40 वर्षीय आकाश शर्मा और उनके 16 वर्षीय भतीजे ऋषभ शर्मा की मौत हो गई थी, जबकि आकाश का 10 वर्षीय बेटा कृष घायल हुआ था.
यह भी पढ़ें...
घटना का सीसीटीवी फुटेज
घटना के सीसीटीवी फुटेज ने लोगों को झकझोर दिया था. फुटेज में दिखा कि स्कूटी सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे. उनमें से एक व्यक्ति आकाश के पैर छूकर आशीर्वाद लेने का नाटक करता है और दूसरा शख्स अचानक बंदूक निकालकर आकाश पर फायरिंग शुरू कर देता है. गोली लगते ही आकाश और ऋषभ गिर जाते हैं, जबकि कृष को भी गोली लग जाती है. बदमाश मौके से फरार हो गए थे.
मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस मुठभेड़ में सोनू मटका की मौत के बावजूद पुलिस अभी उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि सोनू का साथी मोनू मटका अभी भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.